विधानसभा मानसून सत्र : सदन में गूंजा लचर कानून व्यवस्था और डायरिया का मुद्दा, विधायक देवेंद्र यादव ने उठाया मामला

भिलाई. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सदन में लचर कानून व्यवस्था और डायरिया का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह सरकार 40 % कमीशन पर चल रही है इसलिए यहां की कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

विधायक यादव ने कहा, प्रदेश में आए दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही है। कभी भिलाई में तो कभी रायपुर में गोलियां चल रही है, कहीं से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है, आदिवासियों को पीटा जा रहा है। विधायक ने विषय पर आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, मुंगेली जिले के लोरमी वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों से वहां के रेंजर मारपीट कर रहे हैं। घायलों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, लेकिन सुशासन का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार में कोई सुनवाई नहीं है।

विधायक यादव ने कबीरधाम जिले के साध राम यादव की हत्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि साध राम की हत्या के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और जब समाज के लोग वहां पहुंचे, तब वहां कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि, जनता ने आपको लोगों की सेवा करने के लिए कुर्सी पर बिठाया है न कि आरोप लगाने के लिए, परंतु इस सरकार को 7 महीने हो गए हैं। केवल और केवल आरोप लगाने का कार्य किया है। आरोप लगाने का काम सत्ता पक्ष का नहीं है। आपका कार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।

सात महीने में गारमेंट्स फैक्ट्री पर एक ईंट तक नहीं रखा

विधायक ने कहा कि बीएसपी क्षेत्र में विकास के काम हो रहे थे। उसे भी बदला लेने की दृष्टिकोण से सरकार बदलते ही रोक दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र में सड़क-नाली बन रहा था, उसका भुगतान रोक दिया गया है। महिलाओं के स्वरोजगार के लिए खोले गए c-mart को बंद कर दिया गया है। गारमेंट्स फैक्ट्री बन रही थी, जिसका कार्य पिछले 7 महीने से बंद है। सात महीने में एक ईंट तक नहीं रखा गया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए उसकी नींव रखी थी, लेकिन यह सरकार 40% कमीशन की सरकार है और इसके अलावा कुछ भी सही नहीं चल रहा है।

अस्पताल में बिस्तर नहीं और सरकार थपथपा रही अपनी पीठ

विधायक देवेंद्र यादव ने प्रदेश में फैले डायरिया के प्रकोप को सदन के पटल पर रखते हुए कहा कि बिलासपुर, बस्तर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में डायरिया का प्रकोप है। इस पर कोई बात नहीं हो रही है। बिलासपुर के अस्पताल में मरीजों को खुद देखने गए थे, जहां मरीजों के लिए बिस्तर नहीं था, लेकिन सुशासन वाली सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, क्या इसीलिए छत्तीसगढ़ की जनता ने आपको कुर्सी पर बिठाया है?

पावर सेंटर से नाखुश है सभी बीजेपी के विधायक

विधायक यादव ने कहा, इस सरकार में पॉवर सेंटर को लेकर भी खींचतान है। भाजपा के जो नए विधायक चुनकर आए हैं वो खुद भी नाखुश हैं, इनकी सुनी तक नहीं जाती। इनके शासन में प्रशासन को भी पता नहीं होता किसकी सुनें।