सबसे महंगी और अनोखी कामवाली: एक घंटे का लेती है 25 हजार चार्ज… तरीका देख शर्मा जाएं मालिक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कामवाली की खूब चर्चा हो रही। आमतौर पर भारत में झाड़ू-पोछे करने के लिए 3000-4000 रुपये महीने मिलते हैं, लेकिन ये कामवाली एक घंटे का 25 हजार रुपये लेती है। जब उसने अपनी पूरी कमाई के बारे में लोगों को बताया तो सबके होश उड़ गए। अब उसे दुनिया की सबसे ज्यादा अमीर कामवाली कहा जा रहा।

5 घर से मिले 2000 हजार डॉलर
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक एक महिला ने हाल ही में खुलासा किया कि उसने पांच घरों में काम किया, जिसके बाद ग्राहकों ने उसे 2000 डॉलर से ज्यादा का भुगतान किया। भारत के हिसाब से ये राशि 1.60 लाख से ज्यादा होगी। हैरानी की बात ये है कि ये कामवाली टॉपलेस होकर घर की सफाई करती है, इस वजह से इसकी ज्यादा चर्चा हो रही।

टिकटॉक ने वीडियो हटाया
उसने हाल ही में टिकटॉक पर अपने काम को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे बाद में हटा दिया गया। इस वीडियो के लिए उसका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि उस महिला का नाम सैमी है। उसने एक घंटे की टॉपलेस सफाई के लिए 300 डॉलर की फीस तय कर रखी है। ये राशि भारत के हिसाब 25 हजार के आसपास होगी।

साथ में रहता है बॉडीगार्ड
सैमी ने अपने वीडियो में बताया कि वो अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं। उन्होंने कहा कि आप में से बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि मैं एक टॉपलेस नौकरानी के रूप में एक दिन में कितना कमा लेती हूं। तो मैं बता दूं कि आज मैंने 5 घरों में सफाई की और एक घंटे के लिए 300 डॉलर चार्ज करती हूं। मेरे पास एक सुरक्षाकर्मी है जो कार में बाहर बैठता है। वो हर आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहता है।

सैकड़ों डॉलर की मिली टिप
उन्होंने आगे बताया कि पहले घर के मालिक ने उनको 150 डॉलर की टिप दी थी। हालांकि उनका मानना है कि उनको टिप की जरूरत नहीं है। इसके बाद दूसरे घर में 300 और तीसरे ने 120 डॉलर की टिप मिली। आखिरी घर से उनको 200 डॉलर की टिप मिली, क्योंकि वो काफी बड़ा और गंदा था। हालांकि महिला का दावा कितना सही है ये कोई नहीं पता पाया। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।

(कंटेंट सोर्स – वन इंडिया)

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

ट्रेंडिंग