भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक एस एम एस 3 को सौंपा ज्ञापन, सेफ्टी एवं वेलफेयर की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

भिलाई। मान्यता प्राप्ति के बाद भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एसएमएस 3 के मुख्य महाप्रबंधक संदीप कुमार कर से औपचारिक मुलाकात की।
अध्यक्ष आई पी मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों के साथ अपने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया उसके बाद एसएमएस-3 मैं सेफ्टी एवं वेलफेयर से जुड़ी हुई समस्याओं पर विस्तार से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

  1. , एसएमएस 3 में टॉयलेट जाम की समस्या अत्यधिक है जिससे कर्मचारी बहुत परेशान है
  2. टारपीडो एरिया में पुराने कैंटीन के सामने बना हुआ टॉयलेट अपूर्ण एवं बंद है उसे इस्तेमाल लायक बनाया जाए।
  3. कनवर्टर में एक अच्छे रेस्ट रूम की अति आवश्यकता है वहां के कर्मचारी रेस्ट रूम के अभाव में यह वहां भटकते रहते हैं।
  4. कनवर्टर के पीछे डॉग हाउस लाइट में काम के दौरान बहुत गर्मी रहती है तीनों कन्वर्टर के पास पंखे लगाए जाने की आवश्यकता है।
  5. कनवर्टर के नीचे 0 मीटर में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है उचित लाइट की व्यवस्था अति आवश्यक है।
  6. ई डब्ल्यू एस एस स्थित बी एस पी ऑफिस के पास पानी का प्रेशर नहीं रहता है तथा वहां की कैंटीन व्यवस्था लचर हैं साफ सफाई और खान पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
  7. बिलेट यार्ड में पुरानी रोल टेबल के पास बड़ा गडडा है जिसमें बारिश के समय पानी भरा रहता है काम करते समय दुर्घटना की संभावना है।
  8. एसएमएस 3 का पर्सनल ऑफिस एसएमएस -1 बिल्डिंग में है और कार्यस्थल से दूर है उसे एसएमएस 3 बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए।

मुख्य महाप्रबंधक ने सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि एक दूसरे के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया जाएगा प्रबंधन की ओर से यूनियन को पूरी मदद की जाए।
यूनियन पदाधिकारी की ओर से भी प्रबंधन को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया गया।


इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से जीएम एबी श्री निवास, यतेंद्र कुमार, एसके अग्रवाल, पीके सिंह, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर परगनिहा ,व्ही दास, विजीथ कुमार, पर्सनल से शालिनी चौरसिया।
यूनियन की ओर से अध्यक्ष आई पी मिश्रा उपाध्यक्ष सोम भारती संयुक्त महामंत्री अशोक माहौर संयुक्त सचिव सुधीर गरेवाल, संदीप पांडे, मनीष सिंह, के आर सिंह,केशव पटेल, अशोक कुमार यदु थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग