भिलाई में कल शुरू होगा फ्लड लाइट कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग का रोमांच: भिलाई TiMES की टीम के मैच से होगा शुभारंभ… आयोजन समिति प्रदान करेगी जर्सी, आज हुआ विमोचन; देखिये फिक्सचर

भिलाई। भिलाई में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन के स्मृति में रात्रि कालीन कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 जनवरी को शांति नगर दशहरा मैदान एवं क्रिकेट ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड में किया जाएगा। शांति नगर में पहला मुकाबला भिलाई टाइम्स और साइ राम ऑटोमोबाइल के मध्य और दूसरा मुकाबला शिवनाथ ऑटोमोबाइल और टेक बी के बीच खेला जाएगा। वहीं हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट मैदान में पहला मुकाबला दुर्ग पुलिस और भिलाई चेंबर के मध्य और दूसरा मुकाबला नवा बूपा इंश्योरेंस कंपनी और आईटी 11 के मध्य खेला जाएगा।

इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र सिसकोल, बीएम शाह हॉस्पिटल, नगर निगम भिलाई, बंसल ब्रदर, मेडिकल क्रिकेट टीम की टीमें में भाग लेंगी। समस्त प्रतिभागी टीमों को शर्ट समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसका आज विमोचन किया गया। जहां प्रमुख रूप से शिव सागर मिश्रा पार्षद गण महेश वर्मा, संतोष मौर्य, कन्हैया सोनी, प्रहलाद शाह और श्रीधर रेड्डी उपस्थित थे। समस्त टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है हर ग्रुप में चार टीम हैं। जिनका आपस में लीग मैच खेलना है। हर ग्रुप की विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई निगम में अनियमितता को लेकर नेता प्रतिपक्ष और...

भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से...

तीजा-पोरा पर सजा CM हाउस: पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा हरेली पर्व मनाने के बाद अब विष्णु भैया का घर यानी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा...

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगा मदद: डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के स्टूडेंट्स को CGPSC और...

भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के इतिहास विभाग के कमुन वर्मा के द्वारा गुरुवार को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, द्वारा आयोजित चयन व प्रतियोगी  परीक्षाओं कीतैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के विषय विशेषज्ञ के माध्यम से 60 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण काशुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने  छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने आगामी विभिन्न परीक्षाओ के लिएअग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की । इस प्रशिक्षण के समन्वयक कमुन वर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली विभिन्नप्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ से लगभग 50प्रतिशत प्रश्न आते है अतः इसका अध्यायवार विस्तार से अध्ययन करना चाहिएइसकार्यक्रम में उपस्थित  वरिष्ठ प्राध्यापक रेणु वर्मा ने छात्र -छात्रों को बताया कि पूर्व में इतिहास विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क  कोचिंग से स्टूडेंट्स लाभान्वित हुए है  इस कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के श्रीमती वर्षा सूर्यवंशी द्वारा किया गया।

पोस्टमार्टम हाउस में मुर्दों के बीच अय्याशी: मुर्दाघर में...

डेस्क। पोस्टमॉर्टम हाउस (Postmortem House)। नाम सुनकर ही डर लगने लगता है। किसी भी आम इंसान से अगर कहो कि वो पोस्टमॉर्टम हाउस में...

ट्रेंडिंग