दुर्ग शहर तक पहुंचा शिवनाथ नदी का पानी; गंजपारा तक पानी पानी… दुर्ग-राजनांदगांव आवागमन किया गया बंद…पुलिस फोर्स तैनात

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है। नदी का पानी उलट होकर नाले से वापस शहरों की ओर आ रहा है। इसके चलते दुर्ग पुलगांव तक और गंजपारा तक नालों के माध्यम से शिवनाथ नदी का पानी आ गया है। इसकी वजह से शहर में भी बाढ़ जैसे हालात शिवनाथ नदी की वजह से निर्मित हो गए हैं। शिवनाथ नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

शहरी क्षेत्र में नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन की टीम अलर्ट है और आसपास जो बस्ती है उनको हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि मोंगरा बैराज से लगातार दो दिनों से पानी छोड़ने की वजह से शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा है। आने वाले समय में जलस्तर घट जाएगा लेकिन फिलहाल अगले 24 घंटे तक प्रशासन अलर्ट पर है।

Exit mobile version