पत्नी के 10 साल छोटे प्रेमी ने पति को दिया खुला चैलेंज
बारां। प्यार अंधा होता है. वह जुनूनी होता है. फिर चाहे वह प्रेम संबंध वैध हों या अवैध. उसका परिणाम कितना खौफनाक हो सकता है इसकी बानगी राजस्थान के बारां जिले में सामने आई है. यहां 30 साल की शादीशुदा महिला अपने से 10 साल छोटे युवक के प्यार में डूब गई. महिला के दो बच्चे हैं. वहीं महिला का प्रेमी का भी उसके प्यार में इस कदर डूबा हुआ था कि उसे सिर्फ और सिर्फ प्रेमिका ही नजर आ रही थी. इसके चलते उसने प्रेमिका के पति को भी खुला चैलेंज दे दिया कि ‘वह उसकी है और उसे ले जाएगा’.
इससे गुस्साए शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. बारां जिले के अंता थाना इलाके में 2 जनवरी की रात हुए डबल मर्डर के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. पुलिस ने आरोपी पति गणेश मेवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जब पुलिस को पूरी दास्तां बताई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
12 साल पहले हुई थी महिला की शादी
बारां एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि अंता थाना इलाके के धाकड़खेड़ी गांव के एक मकान में 2 जनवरी की रात को रिंकी मेवाड़ा (30) गौरव हाड़ा (20) की लहूलुहान हालात में शव मिले थे. हत्या के पीछे महिला और युवक का प्रेम प्रसंग सामने आया है. रिंकी मेवाड़ा की 12 साल पहले अंता के धाकड़खेड़ी निवासी गणेश मेवाड़ा से शादी हुई थी. दोनों के 2 बच्चे भी हैं. करीब एक साल पहले रिंकी अपने से दस साल छोटे कोटा निवासी युवक गौरव हाड़ा से दिल लगा बैठी.
दोनों का करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था
गौरव हाड़ा की धाकडखेडी गांव में रिश्तेदारी थी. वह वहां पर आता जाता रहता था. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. बाद में दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया. बाद रिंकी और गौरव दोनों गांव तथा कोटा मिलते रहते थे. रिंकी पति से झूठ बोलकर अपने प्रेमी से मिलने कोटा जाती रहती थी. इस बात का उसके पति गणेश मेवाड़ा को पता चल गया. उसने पत्नी रिंकी और उसके प्रेमी गौरव को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उन दोनों के सिर पर प्यार का भूत सवार था। लिहाजा दोनों ने गणेश की बात नहीं माना.
पत्नी का प्रेमी कई दिनों से दे रहा था खुला चैलेंज
कुछ दिनों से गौरव हाड़ा ने गणेश को धमकी देना शुरू कर दिया कि तेरी पत्नी मेरे से बहुत प्यार करती है. उसे मैं ही रखूंगा. यह बात गणेश को काफी दिनों से अखर रही थी. दो दिन पहले 2 जनवरी की रात को गौरव ने रिंकी के पति को फोन कर उसकी पत्नी को जबरन ले जाने की बात कही थी. इस पर गणेश ने उसे ठिकाने लगाने की प्लानिंग बना ली. उसके बाद गणेश ने गौरव को फोन कर बहला फुसलाकर कर अपने घर बुलाया.
गणेश ने गौरव को बहला फुसलाकर घर बुलाया
वहां वह धारदार हथियार लेकर बैठ गया. 2 जनवरी की रात को गौरव अपने दोस्तों के साथ धाकड़खेड़ी गांव आया. लेकिन उसने दोस्तों को गांव के बाहर ही रोक दिया था. उसने दोस्तों से कहा कि वह फोन करे तब आ जाना. वह अकेला ही प्रेमिका के घर पहुंचा. वहां गणेश ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला. प्रेमी पर हमला होते देखकर रिंकी ने उसे बचाने का प्रयास किया. इस पर गुस्साए गणेश ने उसे भी मौत के उतार दिया और वहां से फरार हो गया.
डबल मर्डर केस से पूरा धाकड़खेड़ी गांव सन्न है
पुलिस ने जब शव बरामद किए तो वहां कोई नहीं था. रिंकी का पति का गायब था. लिहाजा पुलिस को उस पर शक हो गया. पुलिस ने अपनी टीमों को दौड़ाकर गणेश को हिरासत ले लिया. बाद में उससे पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी है. गुनाह के कबूलनामे के बाद पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर लिया. इस डबल मर्डर केस से पूरा धाकड़खेड़ी गांव सन्न है. पुलिस अब इस प्रेम कहानी के उलझे हुए दूसरे तारों को सुलझाने में लगी है.