Chhattisgarh Assembly Winter Session: जनवरी में इस तारिक से शुरू हो सकता है विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द जारी होगा अधिसूचना विशेष सत्र का भी विस्तार संभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिनों की विशेष सत्र की शुरुआत हुई है। इसी बिच बड़ी खबर सामने आ रही है। साल 2023 की शुरुआत में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है। कुछ दिनों के अंदर शीतकालीन सत्र का अधिसूचना भी जारी कर दिया जाएगा। विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत आज हुई। विधानसभा विशेष सत्र के पहले दिन दिवंगत जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि दिया गया। दूसरे दिन अनुपूरक और फिर आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के सामान्य तौर पर तीन सत्र होते हैं। यह मार्च-अप्रैल में बजट सत्र से शुरू होता है। जुलाई-अगस्त में आयोजित सत्र को मानसून सत्र और दिसम्बर-जनवरी में आयोजित सत्र को शीतकालीन सत्र कहा जाता है। इस साल आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कराने की जल्दी में एक-दो दिसम्बर को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया गया। उसमें सरकार अनुपूरक बजट को भी ले आई।

इसकी वजह से आशंका पैदा हो गई थी कि सरकार संभवत: शीतकालीन सत्र नहीं बुलाएगी। गुरुवार को विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। इसमें विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए। कहा गया प्रदेश के कई मुद्दे हैं जिनपर विधानसभा के पटल पर चर्चा जरूरी है। बाद में सरकार ने आश्वस्त किया कि विधानसभा सत्र को टाला नहीं जाएगा।

भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिन का होगा। इसके लिए दो से छह फरवरी तक का समय तय हुआ है। दो-तीन दिसम्बर को इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी। उसके बाद से विधायकों से प्रश्न मंगाने का सिलसिला शुरू होगा। विधानसभा का पिछला शीतकालीन सत्र केवल तीन दिन का था। यह 13 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक होना था। लेकिन सरकारी काम पूरा होने के बाद 15 दिसम्बर को ही सत्र समापन की घोषणा कर दिया गया।

अभी चल रहे विशेष सत्र का विस्तार भी हो सकता है। विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक इस सत्र को विशेष सत्र घोषित नहीं किया गया है। इसलिए संभव है कि दो दिसम्बर को स्थगित होने के बाद दोबारा इसी सत्र की बैठक 2 जनवरी को बुला ली जाए। हालांकि आरक्षण विधेयक के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए सरकार विशेष सत्र का उल्लेख किये जाने पर जोर दे सकती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

लोकसभा निर्वाचन 2024: दुर्ग आबकारी विभाग की बस स्टेशनों...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के...

ललित कबाड़ी में Durg Police की Raid: 60 लाख...

जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़ मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा 60 लाख रूपए का कबाड़...

CG – बॉयफ्रेंड निकला धोखेबाज: दरवाजे पर आई बारात,...

बॉयफ्रेंड निकला धोखेबाज डेस्क। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सैकड़ों बारातियों और लड़की पक्ष वालों के सामने दूल्हे को उठक-बैठक लगवाई गई. दूल्हे से कान...

CG – पैसे के लिए मां का कत्ल: इलाज...

पैसे के लिए मां का कत्ल क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में एक बुजुर्ग महिला के हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने...

ट्रेंडिंग