4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग… जब युवती को पता चला की युवक है शादीशुदा तो बातचीत कर दी बंद… फिर थाने में जाकर युवक ने लगा ली आग, भाई बनाता रहा वीडियो, पहले भी कर चुका आत्महत्या का प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर। न्यायधानी के वीआईपी थाने में एक युवक खुद को आग लगा कर घुस गया। आग की लपटों में घिरे युवक को देख कर पुलिसकर्मियो के होश उड़ गए। हैरानी की बात यह है कि युवक का भाई अपने भाई के जलने का वीडियो बना रहा था। युवक को सिम्स अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले भी जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया था। ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

पुलिस को जांच में पता चला है कि मंगला निवासी समीर खान(30) का 2017 से कोटा की रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध था। इस बीच जब लड़की को ये पता चला कि युवक शादीशुदा है तो उसने उससे बात करना बंद कर दिया था। ऐसे में युवक ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया।

फिर भी जब वह नहीं मानी तो युवक ने लड़की के नाबालिग भतीजे को इंस्टाग्राम में किसी लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर फंसा लिया। फंसाने के बाद उसे जंगल की ओर बुलाकर उसके साथ मारपीट किया था। इस मामले में युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत भी सिरगिट्‌टी थाने में की थी। जिसके बाद से पुलिस इस केस की जांच कर रही थी।

घटना को लेकर लड़की के परिजनों का कहना है कि समीर ने डराया धमकाया भी था। परिवार वालों ने कहा समीर ने उन्हें धमकी दी थी की वह उनके घर की लड़की को बदनाम कर देगा। इसी बदनामी का डर दिखाकर उसने हमसे लाखों रुपए और बुलेट बाइक भी ले ली।

परिजनों ने यह भी बताया कि लड़की ने समीर से बात करना बंद कर दिया तो उसने उसके भतीजे को फंसाकर उसके साथ भी मारपीट किया था। इस मामले में पुलिस जांच ही कर रही थी। ऐसे मेंं समीर ने कार्रवाई के डर से खुद को आग लगाने का नाटक रचा है।

दरअसल, ये पूरा मामला सामने तब आया है। जब युवक ने 4 दिन पहले जहर खा लिया था। जहर खाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उसके पास से एक सुसाइड नोट समीर खान की पत्नी को मिला था। इसमें समीर ने लिखा की जिस लड़की से उसका प्रेम प्रसंग था वह उसे डराती धमकाती है। इतना ही नहीं उसने ये भी लिखा कि लड़की ने उससे करीब 2 लाख रुपए भी लिए हैं। जो वह वापस नहीं कर रही है। ऐसे में मैं मरना चाहता हूं। मैं बहुत परेशान हूं।

वहीं जब ये सुसाइड नोट समीर की पत्नी ने देखा था तो उसने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की थी। इतने में शुक्रवार रात को 12 बजे समीर खुद को आग लगाकर थाने पहुंच गया। समीर का कहना है कि 4 दिन पहले हुई शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। इसलिए मैं अब खुद को आग लगाकर यहां पहुंचा हूं। फिलहाल समीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक करीब 25 प्रतिशत जल चुका है। पुलिस का कहना है अभी इस मामले में जांच जारी है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

दुर्ग पुलिस ने मारपीट और लूट के फरार आरोपी...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए रात को राहगीर का रास्ता रोककर...

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी: यातायात नियम...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग SP के निर्देश पर इस वर्ष पिछले 4 महीने में में कुल 280 ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लापरवाह वाहन चालकों के लायसेंस...

पति का दोस्त बना हैवान: 2 साल के बच्चे...

पति का दोस्त बना हैवान क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले...

ट्रेंडिंग