भिलाई। शिवा एकलव्य शिक्षण एवं कल्याण समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित – एकलव्य IAS अकादमी, सेक्टर- 7, भिलाई मे सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं ने बस्तर के जनजीवन और ऐतिहासिक संस्कृति का अवलोकन किया। संस्था के संचालक आशीष कुमेटी ने बताया कि विगत 3 वर्षों से वह युवाओं के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों मे शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम तय कर रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी संस्कृति और इतिहास से अवगत कराया जाए।


इस वर्ष भिलाई-दुर्ग के युवाओं को बस्तर भ्रमण पर ले जाया गया, जहाँ युवाओं ने बस्तर के कुटुमसर गुफा, तिरथगढ़ के प्राकृतिक दृश्य को देखा, दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर के इतिहास को जाना, बस्तर के मारडुम मे तामड़ाघूमर जलप्रपात मे रोमांचक ट्रैकिंग का लाभ उठाया। बस्तर जिले के DSP आशीष कुमार नेताम, ओम सोनी सहायक प्राध्यापक इतिहास ने भी भिलाई-दुर्ग से पहुंचे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आये।

इस यात्रा मे प्रवीण नायक जी की मि.बीक नामक की भूमिका अहम रही जिनके माध्यम से युवाओं के स्वागत बस्तर के प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य माँदरी नृत्य दल, ग्राम- कोड़ेनार, बस्तर के नर्तक दल ने जोशीले अंदाज मे किया.। हर पड़ाव पर युवाओं के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था बस्तर के स्व सहायता समूहों को दी गयी थी जिसमे रात्रि आवास और भोजन तामड़ाघूमर स्व सहायता समूह ने, तिरथगढ़ आमचो बस्तर स्व सहायता समू

ह नेभोजन दोने पत्तल मे बस्तरिया अंदाज मे भोजन कराकर सभी का मन मोह लिया, अंतिम दिन का भोजन आमचो केंटीन जय माँ संतोषी स्व सहायता समूह कोंडागाव के द्वारा हुआ।
संचालक आशीष कुमेटी ने बस्तर की मुख्य बोली हल्बी मे संवाद कर युवाओं को हाट बाज़ार करना भी सिखाया.. । इस यात्रा मे भिलाई दुर्ग के कुल 60 युवाओं का दल शामिल था। एकलव्य IAS अकादमी के संस्था सदस्य घनश्याम सिंह, श्रवण साहू, मोनिका साहू, ऋतु कोसे, नीलम सिंह चौहान, उधो साहू आदि सभी इस यात्रा मे युवाओं के साथ थे।


