भिलाई। दुर्ग जिले में फिर से एक बार चोरी का मामला सामने आया है। जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी और बर्तन दुकान से लाखों की चोरी हुई है। कुछ दिन पहले अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा एटीएम काटने का प्रयास किया गया था। कुम्हारी पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में लग गई है। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि, कुम्हारी मुख्य बाजार में धनीराम ज्वेलर्स और धनीराम बर्तन दुकान नाम की दो दुकान है। दोनों दुकान एक में जुड़ी हुई हैं। दुकान संचालक रोज की तरह सोमवार रात दुकान बंद करके अपने घर गया था।

मंगलवार सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान का ताला टूटा हुआ और शटर एक तरफ से उठा हुआ था। दुकान संचालक दुकान के अंदर गया तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है। दुकान संचालक के अनुसार दुकान से सोने के कुछ आभूषण, एक किलो तक चांदी के आभूषण और काफी मात्रा में बर्तन चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि वो सोने के आभूषण अपने साथ घर लेकर चला गया था। दुकान में कुछ ही आभूषण थे। यदि वो पूरा सोना दुकान में छोड़कर जाता तो बड़ा नुकसाान होता। उसने पुलिस से चोरों का पता लगाकर सामान दिलाने की गुहार लगाई है। कुम्हारी पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि वो घटना समय के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यदि कोई भी सुराग मिला तो वो उसके जरिए जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी।


