रिसाली के हर वार्ड में हर 15 दिनों में होगी बड़े स्तर पर साफ सफाई… मौके पर आयुक्त मोनिका ने पहुंच कर दिया निर्देश

रिसाली, दुर्ग। दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम के हर वार्डो में अब हर पन्द्रह दिन में बड़े स्तर पर सफाई कार्य किया जाएगा। इसकी शुरूआत सोमवार से की गई। आयुक्त मोनिका वर्मा ने मैत्री नगर और शक्ति विहार में चल रहे सफाई अभियान को देखा। उन्होंने सार्वजनिक नाली पर ढाले स्लैब और टाइल्स को हटाकर सफाई के निर्देश दिए। नाली के ऊपर लगाए 4 नग साइन बोर्ड को जब्त भी किया गया।

खास बात यह है कि मैत्री नगर मार्केट से लगे स्ट्रीट की नाली सफाई कई महिने से नहीं हुई थी। अधिकांश नाली मलबे से पट चुका था। जिसे आयुक्त की मौजूदगी में निकाला गया। उन्होंने सफाई मित्रों को निर्देश दिए कि लोगों को समझाईश दे कि नाली में पाॅलीथिन जैसे अन्य कपड़ा डाइपर पैड, को न डाले। आयुक्त ने इस दौरान पार्षद सुनंदा चंद्राकर और शक्ति विहार के पार्षद डाॅ सीमा साहू से वार्ड में सबसे ज्यादा गंदगी वाले क्षेत्र को चिन्हित करने कहा। साथ ही लोगों को जागरूक करने भी कहा।

निगम आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि नाली सफाई में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे। नाली के ऊपर स्लैब और टाइल्स लगे होने पर उसे तोड़कर सफाई करे। सभी को हिदायत दे कि नाली पर स्लैब व टाइल्स न लगाए। निर्देशों का पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूल करे। गैंग अब ऐसे विज्ञापन वाले साइन बोर्ड और तख्ती को उखाड़ जब्त करेंगे जो बिना अनुमती सड़क या नाली के किनारे लगाए गए है।

मैत्री नगर के अलावा अन्य वार्डो में लगे साइन बोर्ड को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में निगम क्षेत्र में बारिश के पहले ही नहरों की सफाई करने गैंग तैयार किया जाता था। निगम आयुक्त के निर्देश पर पहली बार 20-20 सफाई मित्र वाले गैंग तैयार किया है। जो हर पन्द्रह दिन में रोटेशन आधार पर वार्डो में पहुंचेगे और स्वच्छता समेत अभियान के तहत नाली, नहर सफाई, जंगल क्लीन करेंगे।