दुर्ग में चौकाने वाला मामला, चोर ने पति-पत्नी के निजी पलों का बनाया वीडियो… फिर करने लगा ब्लैकमेल, प्राइवेट वीडियो भेज कर 10 लाख रूपए की मांग करने वाला इंजीनियर धराया

दुर्ग। दुर्ग जिले में चौंका देने वाला मामला आमने आया है। दरहसल नंदनी थाना क्षेत्र में एक इंजीनियर एक घर में चोरी की मंशा से घुसता है। इस दौरान वहां मौजूद पति-पत्नी अपने बैडरूम में प्राइवेट स्पेस में थे। आरोपी ने पति-पत्नी का प्राइवेट बैडरूम वीडियो बना लिया और बाद दोनों को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने दंपति से 10 लाख रूपए की डिमांड की। इस मामले में 28 वर्षीय आरोपी विनय कुमार साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला नंदनी नगर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, नंदीनी क्षेत्र ग्राम अधिकारी के एक दंपती द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके निजी पलो वीडियो रिकार्ड कर प्रार्थी को काट्सप के माध्यम से वीडियों भेजकर उसे वावरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये पैसों की मांग कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक नहोदय जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु एन्ट्री काईम एवं सायबर यूनिट को निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) देवव्रत सिरमीर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (काईम) ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, थमधा संजय पुंडीर (रा.पु.से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाशा नायक (रा.पु.से.) के नार्गदर्शन में प्रभारी ए. सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक तापेश नेतान, व थाना प्रभारी नंदीनी नगर राजेश साहू के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। सायबर से टेक्निकल साक्ष्य के आधार एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदेही व्यक्ति को विन्हांकित किया गया, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, रादिशी व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया की वर पूर्व में भी प्रार्थी के घर में दो बार बोरी कर चुका है एवं पूनः बोरी के नियत से प्रार्थी के घर में प्रवेश किया, जो प्रार्थी दंपती के निजी पलों का अपने मोवाईल से वीडियों रिकार्ड कर कुछ दिनों बाद प्रार्थी को वीडियों भेजकर अगल-अलग नंबरों से बीडियों वायरल दूगां कहकर भयादोहन करता था। आरोपी के कब्जे से 03 गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना नंदीनी नगर से की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : UP STF की पूछताछ में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB EOW) एक...

बड़ी खबर : भिलाई में लगेगा छत्तीसगढ़ का पहला...

भिलाई। ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाते हुए आज छत्तीसगढ़ के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की नींव भिलाई स्टील प्लांट में रखी गई।...

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए CM...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में आदिवासी गोंड़ समाज माँ मांवली महासभा द्वारा...

श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहुंचे श्रद्धांलु…...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अयोध्या में विराजित प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहंुचे 71 श्रद्धालुओं का सीताराम संकीर्तन मंडली...

ट्रेंडिंग