Boy Friend On Rent: वैलंटाइंस वीक में ‘ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट’ का बोर्ड लेकर घूम रहा था ये शख्स, आखिर क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो

दरभंगा। अभी भारत समेत पूरी दुनिया में फिलहाल वैलेंटाइन वीक चल रहा था। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया भी गया। लोग जहां इस सप्ताह को खास बनाने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट खरीद के दे रहे थे और अपने किसी खास को लुभाने का जतन कर रहे थे, ऐसे में दरभंगाके एक युवक ने एक अनोखा तरीका आजमाया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

दरभंगा में ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट (Boy Friend On Rent) का कार्ड बोर्ड लेकर यह युवक शहर भर में घूम रहा है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही। आखिर उसकी इस मुहिम की क्या है वजह, जानिए।

जानिए कौन है ‘Boyfriend on Rent’ का बोर्ड लेने वाला ये शख्स
दरभंगा शहर में ‘ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट’ लिखकर घूम रहे इस शख्स का नाम प्रियांशु है। उसका कहना है कि वो इस कदम के जरिए लोगों को प्यार का संदेश दे रहा। इस कार्डबोर्ड के साथ उसने दरभंगा के राजकिला, चर्च, दरभंगा टॉवर और बिग बाजार समेत कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर तस्वीर खिंचवाई है।

इसे सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट भी किया है। उनकी ये तस्वीरें इन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

प्रियांशु ने बताया आखिर क्यों शुरू की ये मुहिम
प्रियांशु दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स फैकल्टी के 5वें सेमेस्टर के छात्र हैं। उन्होंने बताया आखिर उनकी इस मुहिम का एक ही मकसद है प्यार बांटना। इसके पहले उन्होंने क्रिसमस के मौके पर दरभंगा चर्च के सामने ‘फ्री हग’ कैंपेन चलाया था।

साथ ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी बीती जनवरी में वे ऐसी मुहिम चला चुके हैं। इन्हें इस कैंपेन में लोगों ने काफी सराहा है। प्रियांशु अपनी इस मुहिम के साथ युवाओं और लोगों को कई सामाजिक समस्याओं को लेकर जागरूक भी करते हैं।

‘प्यार का संदेश…लोगों के चेहरे पर मुस्कान की है कोशिश’
प्रियांशु ने बताया कि वैलंटाइंस वीक में उनका मकसद वैसे लोगों और युवाओं को प्यार का संदेश देना है, जो अकेलापन महसूस करते हैं। कुंठा और डिप्रेशन के शिकार होते हैं। वे इस कार्डबोर्ड के माध्यम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं। साथ ही वे युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि केवल ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में अपनी जिंदगी का अनमोल समय न गंवाएं, बल्कि अपनी जवानी का देश के लिए अपनी उपयोग करें।

दरभंगा राजकिला के पास खिंचाई गई तस्वीर हो रही वायरल तो ये बोले प्रियांशु
प्रियांशु ने बताया कि राजकिला जैसी जगह पर तस्वीर खिंचवाने का मकसद बर्बाद हो रही धरोहरों के संरक्षण की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि दरभंगा के महाराजा ने राजकिला लाखों रुपये खर्च कर बनवाया लेकिन आज ये खस्ताहाल है। इसके सामने गंदगी और जलजमाव है।

यहां खिंची गई उनकी तस्वीर को देखने वालों की नजर इसकी खस्ता हालत पर जाएगी इसी मकसद से उन्होंने राजकिले के पास ब्वॉयफ्रेंड ऑन रेंट वाली तस्वीर खिंचवाकर वायरल की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 600...

पुरी (ओडिशा): जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को भारी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। भीषण गर्मी और अनुमान...

फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन,...

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में...

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन...

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष जगत में नया इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक कदम...

RRB Technician Vacancy 2025: रेलवे में 6180 पदों पर...

जॉब डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड I और III पदों पर भर्तियों के लिए शाॅर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. जल्द ही...