- मृतक लुकेश यादव
दुर्ग। दुर्ग में बीती रात एक हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल शक्ति नगर में एक युवक की तीन नाबालिग ने मिलकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक द्वारा गाली-गलौज और मारपीट से आक्रोशित होकर नाबालिगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या की है। पुलिस ने चंद घंटों में ही हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया और तीनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया। ये मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
- सीसीटीव्ही फूटेज से हुई, हत्या करने वाले विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालको की पहचान
- विधि के विरूद्ध संघर्षरत तीन बालको से घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद
- चंद घण्टो में हत्या का प्रकरण सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा दिया गया ईनाम
- एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस की प्रेस रिलीज़ के अनुसार समझिये पूरा मामला:
07.06.2023 को थाना मोहन नगर को सूचना मिला कि शक्ति नगर दुर्ग निवासी अशोक देवांगन के घर के बगल वाली गली में एक युवक खुन से सना हुआ बेहोशी के हालत में गिरा पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना मोहन नगर की गश्त पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंच कर युवक को तुरंत उपचार हेतु जिला अस्पताल दुर्ग भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। घटना हत्या से संबंधित होना पाये जाने पर, घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त सनसनीखेज घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (भा.पु.़से.) के निर्देषन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.) के द्वारा स्वयं घटना स्थल उपस्थित होकर घटना स्थल का अवलोकन किया गया, हत्या की घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं पतासाजी करने हेतु आवष्यक निर्देष दिये गये, जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक (धमधा/नोडल अधिकारी सायबर सेल) प्रभात कुमार (भा.पु.से.), प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीषंकर चंद्रा (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग की विषेष टीम गठित कर आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से अवलोकन प्रारंभ किया गया। सीसीटीव्ही कैमरे में 03 लड़के हत्या की घटना को अंजाम देते हुये दिखाई दिये उक्त फूटेज को स्थानीय लोगो को दिखाया गया, जिनकी पहचान शक्ति नगर दुर्ग निवासी 03 विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालको के रूप में हुई। टीम के द्वारा तीनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालको को उनके परिजनों के माध्यम से तलब कर पूछताछ किया गया। उक्त तीनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालको से सघन पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना का खुलासा करते हुये बताया गया कि मृतक लुकेष यादव दिनांक 06.06.2023 की रात को उक्त विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालकों के साथ नशे की हालत में मारपीट गाली-गलौच किया था, उसी रात उक्त विधि के विरूद्ध संघर्षरत तीनो बालक मोहल्ले की शादी से रात 01 से 01ः30 बजे के बीच लौटते समय मृतक लुकेश यादव को नषे की हालत में घटना स्थल मे अकेले बैठा हुआ पाया, जिसे अकेला पाकर बदला लेने की नियत से तीनों विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक एक राय होकर मृतक को धक्का दिये जिससे वह जमीन मे गिर गया और वही पर पड़े हुये पत्थर से एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक ने मृतक के सिर पर कई बार वार कर चोट पंहुचाया, जिससे मृतक के सर से बहुत खुन निकलने लगा, मृतक को गंभीर रूप से घायल कर तीनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक अपने-अपने घर भाग गये। अत्यधिक गंभीर चोंट आने से युवक की मौत हो गई। पूछताछ उपरांत उपरोक्त तीनो विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालको की निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं अन्य सामाग्री जप्त की गई। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के सउनि राजेष पाण्डेय, पूर्ण बहादुर, प्र.आर.नरेन्द्र सिंह आरक्षक प्रदीप सिंह, केषव साहू, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, सनत, शोभित सिन्हा, उपेन्द्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, थाना मोहन नगर से प्र.आर.शाहीद खान, आरक्षक क्रांति शर्मा, सचिन एवं सिविल टीम से आरक्षक जावेद, थॉमसन पीटर, कमलेष, गौर राजपूत, भरथरी की उल्लेखनीय भूमिका रही। चंद घण्टो में हत्या के प्रकरण सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा नगद 10 हजार रूपये ईनाम दिया गया।