Bhilai Times

CG में ठग दंपत्ति गिरफ्तार: सोशल मीडिया में बनाए फर्जी आईडी… फिर प्रेम जाल में फंसाकर ठग लिए 17 लाख रुपये

CG में ठग दंपत्ति गिरफ्तार: सोशल मीडिया में बनाए फर्जी आईडी… फिर प्रेम जाल में फंसाकर ठग लिए 17 लाख रुपये

Thug couple arrested in CG

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पुलिस ने ठगी करने वाले दंपत्ती को गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपत्ती के पास से 3 नग एटीएम कार्ड और मोबाईल जब्त किए है।आरोपी दंपत्ती सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर ठगी करते थे। वहीं आरोपी ने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इतना ही नहीं पीड़िता से आरोपी ने साढ़े सत्रह लाख रुपय भी ठग लिया, यह पूरा मामला दामापुर थाना क्षेत्र का है।

दरसअल , सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इन दिनों नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। जिनके जाल में फंसकर कई लोग अपनी जमा-पूंजी लुटा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करते थे ।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने ठगी करने वाले दंपत्ती को गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपत्ती के पास से 3 नग एटीएम कार्ड और मोबाईल जब्त किए है। आरोपी दंपत्ती सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर ठगी करते थे। वहीं आरोपी ने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इतना ही नहीं पीड़िता से आरोपी ने साढ़े सत्रह लाख रुपय भी ठग लिया,औरअपने आप को दिल्ली पुलिस विभाग और बहन को आर्मी में होना बताया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई ने कर आरोपी दंपत्ती रानी शर्मा और आशीष शर्मा को गिरफ्तार किया।


Related Articles