भाई की पिटाई का बदला लेने ‘मर्दानी’ बनी तीन बहनें… स्कूटी पर आईं और बीच सड़क पर युवक की कर दी पिटाई

आजमगढ़। प्रदेश की राजधानी में युवती द्वारा कैब चालक की पिटाई का वीडियो तो आपने देखा ही था, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तीन बहनें एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीन बहने गालियां देते हुए एक युवक को डंडे और रिंच से बीच सड़क पीट रही हैं। फिलहाल इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार मार खाने वाले युवक का नाम नीरज निषाद है जो मातबरगंज में एक गैराज में काम करता है। बताया जा रहा है कि इस घटना से एक दिन पहले वो अपनी मोटरसाइकिल से सिधारी की तरफ से आ रहा था और उसी दौरान सड़क पर खड़े एक सांड ने उस पर हमला कर दिया और खुद को बचाने के चक्कर में वो एक साइकिल सवार से टकरा गया और गिर गए। इस पर दोनों की मारपीट शुरू हो गई कुछ देर बाद मामला सुलझ जाता है और दोनों अपनी-अपनी जगह चलते जाते हैं।

साइकिल सवार घर पहुंचकर इस घटना का जिक्र अपने परिजनों से करता है और उसकी तीनों बहन यह सुनकर आग बबूला हो जाती हैं। फिर तीनों बहनें स्कूटी पर सवार होकर बाइक सवार नीरज निषाद को ढूंढने निकलती हैं। कुछ देर बाद मातबरगंज इलाके में काम करता हुआ नीरज इन्हें मिल जाता है और उसे भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए डंडे और रिंच से पिटाई करने लगती हैं।

मार खाने वाला युवक ने इस सारे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर सबूत इकट्ठा कर लेता है। इस हाई वोल्टेज ड्रामा के खत्म होने के बाद आसपास के लोग युवक पर सुलाह समझौता कराने और मामले को रफा-दफा कराने का दबाव बनाते हैं। लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसकी पूरी इलाके में चर्चाएं होने लगी, जिसका संज्ञान पुलिस ने भी लिया और शहर कोतवाल को पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश एसपी सिटी ने जारी किए।