
भिलाई। भिलाई मे डॉ. के.एस. भाटिया क्लिनिक द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ आप फ्री मे शुगर टेस्ट के साथ हृदय विशेषज्ञ से परामर्श भी ले सकते है। यहाँ भारत के प्रसिद्ध अस्पताल CMC वेल्लूर के अनुभवी डॉ. उपलब्ध रहेंगे। यह निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 11 जून रविवार को सुबह 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक शक्ति सदन, हाउस लीज, सड़क- 6, सेक्टर-2 भिलाई मे होगा।

देखिये अधिक डिटेल :-



