Bhilai Times

मलकीत सिंह हत्याकांड के विरोध में दोपहर तक बंद रही टाउनशिप की दुकानें: भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष संग कार्यकर्ता निकले बंद कराने, सरकार के विरोध में नारेबाजी भी हुई

मलकीत सिंह हत्याकांड के विरोध में दोपहर तक बंद रही टाउनशिप की दुकानें: भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष संग कार्यकर्ता निकले बंद कराने, सरकार के विरोध में नारेबाजी भी हुई

भिलाई। खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह, हत्याकांड के विरोध में आज छत्तीसगढ़ सिख पंचायत बंद के आह्वान पर, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल ने बंद का समर्थन किया l आज सुबह से ही पश्चिम मंडल अध्यक्ष तिलक राज यादव जी के नेतृत्व में भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों से मिलकर बंद का आह्वान किया गया l इसी कड़ी में भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों ने स्वत ही अपनी दुकान बंद कर, भिलाई बंद का समर्थन कियाl पश्चिम मंडल के अध्यक्ष ने बताया इस घटना को जिस निर्दयता और बर्बरता से निर्दोषी युवक की हत्या की गई है l उसे देख और सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं l जिस निर्दयता से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे यह साबित होता है सरकार खुद अपराधियों को संरक्षण दे रही है l क्योंकि इस जिले में खुद, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जी का भी निवास है l

आज बंद के समर्थन मे भारतीय जनता व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी, युवा मोर्चा के पश्चिम मंडल अध्यक्ष ऋतुराजशर्मा जी, पंकज सोनी ,गोल्डिसोनी, तारीख खान, रवि, नितेश मिश्रा, विशाल नायर, राजा आचार्य ,रजनीकांत पांडे, तेजा, कमलेश सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, रामू राव, अशोक जैन,रामचंद्र, एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे l


Related Articles