टाउनशिप के व्यापारी मिले सांसद बघेल से : सेल बोर्ड को भेजे लीज रिन्यूवल पर जताया विरोध, ज्ञानचंद जैन बोले – इस्पात मंत्री व सेल प्राधिकरण से मिल कराएं समस्या का निदान

भिलाई। स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात की। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने लीज रिन्यूअल को लेकर बीएसपी द्वारा भेजे गए पत्र की प्रति सौंपते हुए आक्रोश जाहिर किया। इस्पात प्राधिकरण को भेजे गए पत्र में बीएसपी प्रबंधन ने नहीं किया है अधिकारियों ने सीएम पर्सनल के माध्यम से जो पत्र 23 सितंबर, 2019 को सेल बोर्ड को भेजे पत्र में भूमि के बाजार मूल्य लिए जाने की जानकारी नहीं दी है।

साथ ही अनुबंध के मुताबिक रिन्यूअल ग्राउंड रेंट और सर्विस चार्ज सहित अनुबंध की शर्तों के मुताबिक 6 माह पूर्व जिन व्यापारियों ने लीज रिन्यूअल के लिए पत्र दिया उनके पत्र को कचरे के डिब्बे में डाल दिया और नए अनुबंध के मुताबिक लीज रिन्यूअल का दबाव बनाया है। जिन व्यापारियों ने इसका विरोध किया, उन व्यापारियों को लीज रिन्यूअल नहीं कराने की स्थिति में दुकानों को टर्मिनेट करने, बिजली काटने का धमकी भरा पत्र भी समय-समय पर भेजा।

उन सभी व्यापारियों ने ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष स्टील सिटी चेंबर को इससे अवगत कराया और शपथ पत्र देकर भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्यशैली की निंदा की। शपथ पत्र में व्यापारियों ने स्पष्ट किया की शारीरिक मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के कारण कुछ दुकानदारों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के दबाव में आकर राशि का भुगतान कर दिया है, जो वापस दिलाया जाए।

इस दौरान चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने शपथ पत्र, लीज अनुबंध की प्रति और व्यापारियों द्वारा लीज अनुबंध के लिए दिए गए आवेदन के दस्तावेज के साथ जिला कलेक्टर दुर्ग द्वारा राज्य शासन के नियमों के तहत लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा किए जाने का आशय पत्र सांसद को सौंपते हुए आग्रह किया कि वे स्वयं अध्यक्ष भारतीय इस्पात प्राधिकरण व इस्पात मंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएं। इस पर सांसद बघेल चर्चा करने अपनी सहमति दी।

मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में महासचिव दिनेश सिंघल, सेक्टर 10 व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं चेंबर के सलाहकार सदस्य राम कुमार गुप्ता, न्यू सिविक सेंटर रेसिडेंस एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश ढोडी, वेद प्रकाश गुप्ता, मरोदा बीएसपी मार्केट व्यापारी संघ अध्यक्ष पीएल पाठे, डीएच सिह, सेक्टर 6 सी मार्केट से महावीर जायसवाल सहित कई व्यापारी शामिल थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

महादेव सट्‌टा एप मामले में दुर्ग पुलिस की बड़ी...

दुर्ग। महादेव ऑनलाइन सट्‌टा एप चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। दुर्ग की एसीसीयू टीम ने हैदराबाद में महादेव सट्टा एप का पैनल...

राजनांदगांव को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान : नशे...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन का असर दिखने लगा है। छत्तीसगढ़...

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : UP STF की पूछताछ में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB EOW) एक...

बड़ी खबर : भिलाई में लगेगा छत्तीसगढ़ का पहला...

भिलाई। ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाते हुए आज छत्तीसगढ़ के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की नींव भिलाई स्टील प्लांट में रखी गई।...

ट्रेंडिंग