CG ब्रेकिंग: सुबह-सुबह छठी मंजिल से कूदकर ट्रैफिक जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां सुबह-सुबह एक ट्रैफिक जवान ने छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। घटना रायपुर के अमलीडीह की बताई जा रही है।

अब तक की जानकारी के अनुसार ट्रैफिक जवान का नाम राजकुमार ध्रुव है। राजकुमार की ड्यूटी रायपुर में ही थी। ड्यूटी के बाद कल राजकुमार अपने क्वार्टर लौटा था। आज सुबह करीब 6 बजे सरकारी क्वार्टर की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

हादसे में ट्रैफिक जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने राजेन्द्र नगर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ करेगी।

Exit mobile version