- मरने वालों में 16 साल का नाबालिग भी शामिल
- चरोदा रेलवे कॉलोनी में थी मौसी की शादी
- मातम में बदली शादी की खुशियां

भिलाई। छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे हो रहे है। जिसमें कई लोग जान गवां रहे है। दुर्ग जिले की बात करे तो जिले में भी पिछले कुछ दिनों में कई एक्सीडेंट हुए है। एक दर्दनाक हादसा भिलाई-3 इलाके में हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो मौसेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था की एक मृतक का सर बुरी तरीके से पिचका गया। वही दूसरे की भी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बीती रात भिलाई-3 में सिरसा चौक के पास हुआ है।

हादसे में मरने वाले दोनों युवक मौसेरे भाई थे। मृतकों की पहचान अंकित सिंह, पिता सुरेश सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी बेलपहाड़ ओडिशा और आदित्य सिंह, पिता हरी सिंह, उम्र 16 वर्ष, हाल निवासी रेलवे कालोनी चरोदा के रूप में हुई है। दोनों युवक पल्सर बाइक में पावरहाउस से चरोदा लौट रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें बुरी तरीके से कुचला और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित सिंह और आदित्य सिंह की मां आपस में बहने हैं। इस तरह दोनों मौसेरे भाई थे। चरोदा रेलवे कालोनी निवासी और पांच बहनों में चौथे नंबर के मौसी संगीता सिंह की 18 जनवरी को शादी थी। अंकित सिंह इस शादी में शामिल होने बेलपहाड़ ओडिशा से चरोदा आया था। वहीं मूलरूप से बिहार निवासी आदित्य सिंह चरोदा में अपनी नानी के घर पर रहकर ज्योति विद्यालय में कक्षा 11 वीं की पढ़ाई कर रहा था।

बताया जा रहा है कि, शनिवार को अंकित और आदित्य बिहार से शादी में आए दूसरे मौसा व मौसी को सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बिठाने भिलाई पावरहाउस स्टेशन गए थे। इसके लिए दोनों ने किसी दोस्त का नया प्लसर एनएच मोटर साइकिल लिया था। इसी मोटर में दोनों रात 10 बजे के आसपास पावरहाउस से चरोदा लौटते समय भिलाई-3 के सिरसा चौक पर जानलेवा हादसे का शिकार हो गए।

जानकारी मिलने पर टीआई मनीष शर्मा पुलिस बल सहित घटना स्थल पहुंचे और गंभीर हालत में सड़क पर पड़े दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही दोनों के मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। हादसे की जिम्मेदार वाहन मौके से भाग निकली। जिसकी पतासाजी के लिए भिलाई-3 पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।


