करैक्टर पर डाउट, खाना बनाने से इंकार और हत्या: छत्तीसगढ़ में पति ने पत्नी का किया मर्डर… गला रेत कर बेरहमी से उतारा मौत के घाट… आरोपी गिरफ्तार; पढ़िए ये क्राइम स्टोरी

घरेलु हिंसा में हत्या की घटनाओं के मामले लगातार प्रदेश में बढ़ते ही जा रहे है

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हत्या का मामला प्रकाश में आया है। प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। जिले के ग्राम बेहरामार में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गला रेत कर मार डाला। जिससे मौके पर ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। ये घटना रायगढ़ जिले की छाल थाना इलाके का है।आरोपी पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राम बेहरामार में रहने वाले पूरन चंद्र बेहरा ने छाल थाने में सूचना दी कि भवन बरेठ (31 वर्ष) नाम के शख्स ने अपनी पत्नी हिन्ता बाई (25 वर्ष) की हत्या कर दी है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने महिला के खून से लथपथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृत महिला के शव पर चोटों के भी निशान मिले हैं। थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ की गई है। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल बटनदार चाकू को आंगन में रखे बर्तन के नीचे से जब्त कर लिया गया है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अपनी पत्नी हिन्ता बाई के चरित्र पर शक करता था और इस वजह से उन दोनों का आए दिन विवाद होता रहता था। शुक्रवार को दोपहर का खाना नहीं बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद आरोपी ने उसे खूब मारा और चाकू से उसका गला रेत दिया। जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ट्रक में बैठकर गांव से फरार हो गया। छाल पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम भेजी और उसका पीछा कर भवन बरेठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे धरमजयगढ़ न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो चोरों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा:...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो (अपे) चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 3 ऑटो बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीबन...

ट्रेंडिंग