Bhilai Times

CG में दर्दनाक सड़क हादसा: एक मोटर साइकिल पे चार लोग थे सवार… अज्ञात वाहन ने रौंदा… भाई-बहन और भांजे ने तोड़ा दम, एक महिला घायल

CG में दर्दनाक सड़क हादसा: एक मोटर साइकिल पे चार लोग थे सवार… अज्ञात वाहन ने रौंदा… भाई-बहन और भांजे ने तोड़ा दम, एक महिला घायल

एक मोटर साइकिल पे चार लोग थे सवार… अज्ञात वाहन ने रौंदा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की एक ही मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दी। जिसमे एक बच्चे समेत तीन की जान चले गई। वही एक महिला घायल है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर पंडरी निवासी वासु तांडी, अपनी मां फूलमती तांडी, बहन दोहना कुमार और भाजें निहाल कुमार को लेकर धरसींवा के लिए निकला था और यहां धनेली सांकरा के पास पहुंचने के बाद अज्ञात वाहन बाइक को रौंदते हुए चला गया। हादसे में वासू तांडी, उसकी बहन दोहना कुमार और भांजे निहाल की मौत हो गई है जबकि मां फूलमती तांडी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भेजा गया वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले में अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो सकी है सिलतरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Related Articles