नेशनल हाईवे 30 में दर्दनाक सड़क हादसा

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसा नेशनल हाईवे 30 में हुआ है। एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला पुरुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना चिटौद गांव के पास बरडिया राइस मिल की पास की है। जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए , जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

