ऊपर लेफ्ट साइड: घायल राहुल गुहा और मृतिका मौमिता गुहा पति -पत्नी)
निचे लेफ्ट: मृतक चालक विनय यादव
भिलाई। कोलकाता से भिलाई लौट रहे परिवार के दर्दनाक सड़क। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वही दो घायल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम (कोलकाता-मुम्बई राष्ट्रीय सड़क क्रमांक 6) में भीषण कार्ड हादसे में दुर्ग जिला के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक और उसकी 7 वर्षीय बेटी को गंभीर हालात में झारग्राम जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा कि, पीछे से ट्रेलर ने कार को जबरदस्त ठोकर मारा जिस वजह से कार सामने खड़ी ट्रक के अंदर घुस गई।
हादसे के बाद कटर से काटकर दोनों बॉडी को बाहर नकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाबाधाम गए हुए थे। वहां से वे पत्नी की माइके हालिशहर गए। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वापसी के दौरान यह सड़क हादसा हुआ है। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया है। मृतिका मौमिता गुहा का अंतिम संस्कार झाड़ग्राम में कर दिया गया क्योंकि बॉडी में बहुत चोंटे आई थी। शरीर के कई हिस्से अलग हो गए थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ललित परिसर कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी राहुल गुहा (38 वर्ष) अपनी पत्नी मौमिता गुहा और 7 वर्षीय पुत्री देवस्मिता गुहा तथा भिलाई 3 बालाजी नगर निवासी वाहन चालक विनय यादव के साथ कार क्रमांक CG 07 CH 1199 अपने ससुराल कोलकाता गए हुए थे। कोलकाता से भिलाई वापसी के दौरान 21 अगस्त की शाम झाड़ग्राम के नेतुरा टोलप्लाजा के पास एक ट्रेलर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार सामने खड़ी ट्रक क्रमांक MH 28 BB 0600 के अंदर घुस गई। इससे घटना स्थल पर ही इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित बिना इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक राहुल गुहा की पत्नी मौमिता गुहा तथा भिलाई 3 निवासी उनका ड्रायवर विनय यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हाउसिंग बोर्ड निवासी राहुल गुहा और उसकी 7 वर्षीय बेटी को गंभीर अवस्था में झाड़ग्राम के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।