चुनाव के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भिलाई में ट्रेनिंग… विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा

  • चुनावी युद्ध के लिए हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता है तैयार, प्रचार प्रसार और चुनावी रणनीति पर ध्यान केंद्रित: मुकेश चंद्राकर

भिलाई। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार वैशाली नगर विधानसभा में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चुनाव जीतने की रणनीति बनाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया। तत्पच्यात समस्त कॉंग्रेस्सजनों ने राज्य गीत और वंदे मातरम गीत गाकर प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की। वैशाली नगर विधानसभा में आज 24 जून को जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर द्वारा शकुंतला स्कूल रामनगर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शीर्षक है तैयार हम रखा गया है इस शिविर में आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को पांच विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोशल मीडिया, बूथ मैनेजमेंट, प्रचार प्रसार, चुनावी रणनीति और विरोधियों को घेरने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

इस प्रशिक्षण शिविर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वर्चुअल भाषण से कार्यकर्ताओ को संबोधित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करके प्रशिक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री मो शाहिद अतिथि व्यक्ता,पीसीसी से आये ट्रेनर अंशुल वालिया,तैयब हुसेन,सुनील सोनी,दिनेश पटेल,गोपी रंजन दास ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया है ताकि वे आगामी चुनाव के लिए सशक्त और तैयार हों। ट्रेनिंग में प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और प्रशिक्षणार्थियों को नवीनतम चुनावी रणनीतियों, दृश्य संचार, सोशल मीडिया प्रबंधन और विपक्ष के विरोधी तकनीकों पर जागरूक किया गया है। आभार प्रकट जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने किया।

प्रशिक्षण शिविर में विधायक देवेन्द्र यादव,भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल,अंत्यावसायी विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,प्रदेश महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया,AIPC के प्रदेश अध्यक्ष छितिज चंद्राकर,क्रेडा के सदस्य विजय साहू,प्रदेश सचिव धर्मेंद्र यादव,इरफान खान,सभापति गिरिवर बंटी साहू,ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार कशयप,रामा विश्वकर्मा,प्रवक्ता राजेश शर्मा,जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्य,जलंधर, MIC सदस्य केशव चौबे,लाल चंद वर्मा,संदीप निरंकारी,आदित्य सिंह,श्रीमती नेहा साहू,चंद्रशेखर गवई,श्रीमती सुभद्रा सिंह,श्रीमती उषा शर्मा,अभिषेक मिश्रा,सलमान खान,रवि कुर्रे,महेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष अतुल चंद साहू,सुभाष साव,चमन राम साहू,दिनेश पाठक,गिरी राव,जे आर साहू,वाय के सिंह,मोहन लाल गुप्ता,अमीर चंद अरोरा,विभोर दुर्गकर,निरंजय बिसाई,मनोज मिश्रा,प्रभाकर जनबन्धु,संजीत चक्रवती,नरसिंह नाथ,अजय सिर्वविकर,पलाश लीमेश,राजेश साहू,जोहान सिन्हा,चमन राम साहू,इतवारी देवांगन,सुशीला देवांगन,नीलू लीमेश,भुनेश्वरी रानी,अनिशा बघेल,बलदाऊ पिपरिया,राजू साहू,सुमन सागर सिन्हा,मनीष तिवारी,लादू राम सिन्हा,सिया राम साहू,शशिकांत साव,मित्युजंय भगत,तहूर पवार,गुलाम उस्मानी,अरविंद राय,जी राजू,दर्शन सिंह,नूरा मेमन,मेरिक सिंह,मो रफीक,निर्मल सिंह धारीवाल,जमील अहमद,फारूक खान,रजा सिद्दकी,साकेत कुशवाहा,कीर्ति सिंह,किसन यादव,विनोद यादव,राजेश गुप्ता,डरेश्वर बंजारे,ललित पाल,बंटू शर्मा,राम अशरे,दुर्गेश ताम्रकार,जय प्रकाश सोनी,राजकुमार चौधरी,बदरीनाथ बघेल,गोविंद कोशले,विष्णु बारले,मो शौयब,अनुसुइया मरकाम,प्रदुमन सूर्यवंशी,वाशु पांडे,सरसिष घोष,राजू पाल, बलदाऊ पिपरिया,अब्दुल कादिर सिद्दकी,राजा गिल,आनंद डोंगरे,सज्जन प्रसाद दीक्षित,नईम बेग,मो हसरत,तहूर पवार,सिया राम साहू,बुधश्रण बोरकर,इस्माइल खान,अली हुसेन सिद्दीकी,मो हबीब,इस्राइल कुरेशी,आजाद अंसारी,कन्हैया चुरहे,नंदू टंडन,परविंदर सिंह,अनिल सिंह,सुनील चौधरी,दीपक भाटिया,राकेश ठाकुर,धर्मेंद्र वैष्णव,मोहन दलाई,राजू कनाई,प्रदीप शाह, सहित बड़ी की संख्या में वैशाली नगर विधानसभा के काँग्रेसजन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट FBWP ने कमीशनिंग के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वित्त वर्ष 2024-25 में साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल के 4 रेक रेलवे को भेजे गए। सेल-भिलाई...

बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्कर गैंग...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर कड़ा प्रहार किया...

प्रशासनिक सेवा के प्रतिभागियों के लिए रायपुर जिला प्रशासन...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्थानीय युवाओं...

दुर्ग – अब तक 3130 डाक मतपत्र प्राप्त हुए,...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं, दिव्यांग, 85 प्लस मतादाताओं एवं अनिवार्य सेवा...

ट्रेंडिंग