CG में फिर ट्रेनें कैंसिल: रेल्वे ने फिर किया 10 यात्री ट्रेनों को रद्द… 7 के बदले गए रूट; 4 बीच में समाप्त… रायपुर रेल मंडल में काम के बहाने लगा ब्रेक

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेें यात्रियों के लिए बुरी खबर है। ट्रेनो के कैसिंल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर से 10 ट्रेनों को 7 से 17 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है। वहीं, चार ट्रेनों को बीच में समाप्त किया जाएगा और 7 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने के लिए रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर में दोहरीकरण कार्य और मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण सहित अन्य विकास कार्य करने की जानकारी दी है।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनो के कैंसिल होने से यात्री आये दिन हलाकान हो रहे हैं। ऐसे में रेल्वे ने एक बार फिर 10 ट्रेनो को रद्द कर दिया है। रेलवे के अफसरों ने ट्रेन कैंसिल करने का कारण रायपुर रेल मंडल के लखोली. रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के यार्ड में आधुनिकीकरण, लखोली . मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन में कमीशनिंगए रायपुर .लखोली के बीच विद्युतीकरण के काम सहित अन्य विकास कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

हम आपको बता दे कि इससे पहले रेलवे ने राजनांदगांव कलमना रेल खंड में विकास कार्य के बहाने बीते 28 अगस्त को एक सप्ताह के लिए एक साथ 58 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। अगस्त के पहले सप्ताह यानी रक्षा बंधन पर्व के बाद से लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। जिसका छत्तीसगढ़ में जमकर विरोध भी हो रहा है।

रद्द होने वाली गाड़ियां
7 सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम -कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 एवं 16 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी।


7 एवं 17 सितंबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड-रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 एवं 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 एवं 12 सितंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ – रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 एवं 13 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर -टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...