CG में आचार संहिता हटते ही पुलिस विभाग में तबादला: थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर… जारी हुआ आदेश… देखिये किसे कहां मिली पोस्टिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आचार सहिंता हटते ही तबादलों का दौर शुरू हो चुकी है। आज थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। SSP प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर के 5 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया है।

इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

  • अविनाश सिंह को डीडी नगर थाना से पंडरी थाने किया ट्रांसफर
  • जितेंद्र ताम्रकार को पंडरी थाना से कोतवाली थाना किया ट्रांसफर
  • विनीत दुबे को कोतवाली थाना से धरसींवा थाना किया ट्रांसफर
  • शिवेंद्र राजपूत को धरसींवा थाना से डीडी नगर थाना किया गया ट्रांसफर
  • गिरीश तिवारी एसीसीयू से प्रभारी डीसीबी बनाया गया
Exit mobile version