शारदा विद्यालय में बच्चों के लिए जबरदस्त समर कैंप: प्रशिक्षण और उत्साह के संगम में स्टूडेंट्स ने खूब किया एन्जॉय… शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा- “बच्चों की मुस्कान नई उम्मीद की उड़ान”

भिलाई। शारदा विद्यालय, रिसाली में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए 28 अप्रैल से 4 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा कई गतिविधियों के लिए विशेषज्ञ संसाधकों का भी प्रबंधन किया गया।समर कैंप का आरंभ जितना उत्साहित करने वाला था, समापन उतना ही आकर्षक, एवं प्रभावित करने वाला था। शिविर में विद्यार्थी फन विथ साइंस तथा मैथ्स मैजिक के माध्यम से शैक्षणिक उद्देश्यों में दक्ष हुए तो ब्यूटी एण्ड वेलनेस तथा फायरलेस कुकिंग के प्रशिक्षण द्वारा व्यक्तित्व विकास भी किया।

पब्लिक स्पीकिंग के गुर सीख कर विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा तो जुम्बा डांस, कराते तथा रोमांचक खेलों के द्वारा सामूहिक रूप से कार्य करना भी सीखा।समापन दिवस पर विद्यार्थियों के कार्यो की प्रदर्शनी भी लगाई गई। आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पाॅटरी, डिजिटल वल्र्ड, रंगोली आदि की सुन्दर प्रस्तुतियों ने विद्यालय प्रागंण में कला समेकित शिक्षण का समा बांँध दिया। विद्यार्थियों के डांस के उत्साह ने मौसम को भी चुनौती दे डाली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की मुस्कान नई उम्मीद की उड़ान है। समर कैंप में बच्चे बस्ते का बोझ छोड़कर इसी मुस्कान का हाथ थामते हैं और खेल-खेल में कई चीजें सीख जाते हैं। उनके व्यक्तित्व का विकास होता है परन्तु हमेशा आवश्यक है क , अपने काम करने के तरीके में बदलाव करते रहें। बदले हुए प्रयास अच्छी सोच और सफलता तक पहुँचने के रास्ते हैं। प्रिंसिपल सुतापा सरकार ने भी विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ जीवन की हर बाधाओं पर विजय पाने की सीख दी । सम्पूर्ण शिविर के कार्यकाल के अन्तर्गत विपिन ओझा (चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी), ममता ओझा (मैनेजर शारदा विद्यालय, रिसाली) हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, प्रतीक ओझा, तथा वनिता ओझा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। संचालन छात्र तनिष्क तथा छात्रा अस्म्किी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यार्थी तेजस साहू द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

एक समय था 14 लाख रूपए इनाम, आज समाज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉल कर कबीरधाम के उस युवा लिवरु उर्फ दिवाकर से...

CG – होटल के कमरे में मिली युवक की...

होटल के कमरे में मिली युवक की लाश रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...

शिवनाथ नदी में मिली युवक की लाश: SDRF की...

दुर्ग। दुर्ग शिवनाथ नदी में एक डेड बॉडी मिली हैं। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में छातागढ़ के पास शिवनाथ नदी में एक व्यक्ति डूब...

छत्तीसगढ़ में खौफनाक मास मर्डर का मामला: पड़ोसी युवक...

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मास मर्डर का मामला सामने आया हैं। दरहसल सारंगढ़ जिले में एक सरफिरे आशिक ने एक ही परिवार...

ट्रेंडिंग