भिलाई। वैशाली नगर में कांग्रेस को बड़ा और तगड़ा झटका लगा है। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम अध्यक्ष तुलसी साहू ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। तुलसी साहू ने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ और बस्तर सांसद दीपक बैज को भेज दिया है। इस स्थिति के बाद यह साफ हो गया है कि अब कांग्रेस के आंगन में तुलसी नहीं होगी। आपको बता दें, तुलसी साहू ने वैशालीनगर विधानसभा से टिकट की दावेदार रही है। कांग्रेस ने यहां भिलाई जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को टिकट दिया है। तुलसी साहू ने अपने ने पात्र में क्या कुछ लिखा है। पढ़िए…