दुर्ग पुलिस की ऑटो चोर गिरोह के खिलाफ एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई: 3 आरोपी की SP अभिषेक पल्लव ने लगाई क्लास… चोरी करने के बाद किराए में देते थे ऑटो; सुबह ही 3 पकड़ाए थे

  • छिपाने के उद्देश्य से ऑटो को कही भी खड़ा कर देते थे सड़क के किनारे
  • आरोपियों के कब्जे से 4 ऑटो रिक्शा कीमती लगभग 6 लाख की मशरूका जब्त
  • एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना कुम्हारी एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑटो चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में तीन लोग शामिल थे। जिन्हे दुर्ग पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके पास से 4 ऑटो बरामद किए गए है। जिसमें 3 चोरी की है। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने और आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए थे। ए.सी.सी.यू एवं थाना-चौकी की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। विशेष सूत्रों से पता चला कि तिरंगा चौक खुर्सीपार निवासी करण चौधरी ने कहीं से ऑटो चोरी किया है और उसे सवारी ऑटो के रूप में उपयोग कर रहा है। सूचना पर करण चौधरी को घेरा बंदी कर पुलिस की टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी प्रारंभिक पूछताछ पर टीम को गुमराह करते रहा। किन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि करण चौधरी और उसका सहयोगी साथी आसिफ अली व अपने दोस्त अशोक मौर्य की ऑटो CG 07 BW 9552 में घुम घुमकर चोरी करने हेतु ऑटो रिक्शा का चिन्हांकर करते थे।

तीनों ने मिलकर माह जुलाई 2022 में कुम्हारी से 01 ऑटो रिक्शा, माह दिसम्बर 2022 में सोमनी राजनांदगांव से 01 ऑटो रिक्शा एवं दिनांक 22.03.2027 को जेवरा सिरसा से 01 ऑटो रिक्शा चोरी किये है। जिसका नम्बर प्लेट बदलकर सवारी ऑटो के रूप उपयोग करते थे रात्रि के समय ऑटो को भीड़ भाड़ वाले इलाके में खड़े कर देते थे। आरोपियों के निशानदे पर घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो सहित 03 नग चोरी की गयी ऑटो रिक्शा बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

01 करन चौधरी, पिता उमाशंकर चौधरी, उम्र 19 साल, निवासी तिरंगा चौक खुर्सीपार भिलाई दुर्ग

02.अशोक मौर्य, पिता रामहित मौर्य, उम्र 32 साल, निवासी तिरंगा चौकी खुर्सीपार भिलाई दुर्ग

03. आसिफ अली, पिता आमीन अली, उम्र 22 साल, निवासी पावर हाउस भिलाई

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वित्त मंत्री चौधरी के विभागों के लिए 12 हजार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण एवं योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 12 हजार...

IPS रजनेश सिंह का प्रमोशन: 13 साल की सेवा...

नक्सल विरोधी अभियानों से लेकर आतंकवादियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं रजनेश सिंह, 2012 बैच आईपीएस रायपुर, बिलासपुर।...

गेटेड सोसाइटियों में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में...

नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने गेटेड सोसाइटियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने में रुकावट डालने वाले RWA (रेजिडेंट...

13 को भिलाई के स्वयंसिद्धा समूह का 15वां स्थापना...

भिलाई। स्वयंसिद्धा के होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी उत्सव में वर्ष 2025 की कार्यकारी समिति का गठन किया गया व स्थापना दिवस की...

ट्रेंडिंग