भिलाई के मार्केट में ये दो बन रहे थे गुंडे, धारदार हथियार से फैला रहे थे दहशत… सुपेला पुलिस ने निकाली दोनों की गुंडागर्दी, भेजा जेल

भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा अपराधियों की धड़पकड़ जारी है। सुपेला में धारदार हथियार लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो आदतन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, दोनों बदमाशों द्वारा आम लोगों को चाकू लहरा कर उनके बीच दहशत फैला रहा था। आरोपियों से एक-एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। दोनों अपराधियों के खिलाफ धारा – 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11.00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बलराम चौक सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। पुलिस को एक और मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक और व्यक्ति मटन मार्केट के पास लक्ष्मी नगर सुपेला में एक व्यक्ति धारदार हथियार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को बीच दहशत पैदा कर रहा है। दुर्ग पुलिस के SSP राम गोपाल गर्ग द्वारा आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है।

मुखबीर सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल बलराम चौक सुपेला से बब्बू अली, पिता लियाकत अली, उम्र 39 साल, निवासी पांच रास्ता कॉन्ट्रैक्टर कालोनी सुपेला और मटन मार्केट सुपेला से संतोष यादव, पिता शिवकुमार यादव, उम्र 30 साल, निवासी देवार बस्ती के पीछे जेवरा सिरसा, दुर्ग को घेराबंदी कर पकडा़ गया है। आरोपीगणों के कब्जे से एक-एक लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी बब्बू अली एवं संतोष यादव को आज दिनांक 23.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में दुर्ग जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, सउनि नरेन्द्र सोनी, प्र.आर. अमर सिंह, आर. राजेश हनोटे का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version