रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2022 साल की आखिरी रात बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में रायपुर पुलिस के जवान सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये घटना नवा रायपुर इलाके में हुआ। निमोरा के पास बन रहे एक्सप्रेस वे पर ये हादसा हुआ है। ड्यूटी जॉइन करने अभनपुर जा रहे पुलिस जवान कुलदीप तिर्की की बाइक को एक हाईवा ने टक्कर मार दिया।

टक्कर से बाइक का फ्यूल टैंक फट गया और उसमे आग लग गई। हादसे में पुलिस जवान कुलदीप तिर्की बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद हाईवा सड़क पर कड़ी हुई थी। तभी पीछे से आ रहे एक और युवक जिसका नामा दिनेश रक्सेल है वो भी अपनी बाइक समेत हाईवा से जा टकराया।


टक्कर की वजह से दिनेश के सिर और शरीर के कुछ अंगों में गंभीर चोटें आई और उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा यही की दिनेश रायपुर के मौदहापारा इलाके का रहने वाला है।


