CG – दो नक्सली ढेर: सर्चिंग पर निकले जवानों को मिली बड़ी सफलता… मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया… SP ने की पुष्टि

कांकेर। भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ के जंगल के पास जाकर मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने सोमवार सुबह चार बजे के आसपास फायरिंग शुरू की। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो नक्सलियों के शव मिले हैं। एस पी शलभ सिन्हा ने बताया कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ के जंगल में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर थी। जिसके बाद जवानों की एक टीम इलाके में सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान जंगल में मूठभेड़ हो गया। मौके पर जवानों ने नक्सलियों पर लगातार फायरिंग कर जवाब दिया हैं। मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस की टीम लगातार सर्च कर रही है और मुठभेड़ जारी हूं। नक्सलियों के मरने की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती ।

पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे दो नक्सली ढेर बीएसएफ के जवानों और डीआरजी की सयुक्त टीमों ने इलाके में की घेराबंदी व तलाशी अभियान जारी है मृतकों में से एक डीवीसी दर्शन पड्डा, प्रतापपुर क्षेत्र समिति के सचिव और उत्तर बस्तर संभागीय समिति के सदस्य हैं।मौके से भारी मात्रा में हथियार/गोला-बारूद/विस्फोटक सामग्री और कैंपिंग का सामान बरामद हुआ है।

Exit mobile version