ब्रेकिंग: तीर्थ पर गये छत्तीसगढ़ के दो लोगों की मौत; छत्तीसगढ़ी कलाकार संग दुर्ग निवासी पति की भी हादसे में गयी जान…कई घायल, यात्रा से वापस आ रही थी बस

भिलाई। तीर्थ यात्रा घूमकर आ रही बस ने तेज रफ्तार ट्रक को पीछे से ठोकर में दी। घटना में दो लोगो की मौत हो गई है। वही 10 अन्य गभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के मुताबिक छुरिया की आशीर्वाद ट्रेवल्स से बस सीजी 08 एस 0891 राजनांदगांव-दुर्ग-भिलाई के यात्री मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन और ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल घूमने गए हुए थे। इस दौरान बस में 40 लोग सवार थे। यात्रियों से भरी बस गुरुवार की सुबह लौट रही थी। तभी ग्राम साकोली के जंगल से निकल रही थी। तब आगे निकलने के चक्कर मे बस ने ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी।

घटना के दौरान बस के सामने सीट पर बैठे रायपुर निवासी पुष्पांजलि शर्मा और दुर्ग निवासी पति चंद्राकर की मौके पर मौत है गई। घटना में छुरिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एकांत चंद्रकर की माता ब्रम्हणी को भी गंभीर चोट आई है।

साकोली पुलिस को जानकारी लगने पर तुरंत टीम घटनस्थल पहुची और उपचार के लिए घायलों को अस्पताल पहुचाया है। जहाँ घटना हुआ है वह एकल सड़क होने की वजह से होना बताया जा रहा है। बस ट्रक चालक दोनो पहले निकलने के चक्कर मे घटना होना बताया गया है।

Exit mobile version