ढाबे की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, घंटे के हिसाब से किया जाता था चार्ज; अंदर बना रखा था छोटा -छोटा कैबिन, 8 पुरुष, 7 युवतियां गिरफ्तार

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ढाबे की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड किया है. दरअसल पुलिस ने बाणगंगा में एक ढाबे में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 8 पुरुष और 7 कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले कई दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी की बाणगंगा थाना क्षेत्र के बरौली टोल नाके के पास राजपुताना ढाबे पर भोजन के साथ-साथ ही देह व्यापार भी चलाया जा रहा है जिसकी सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

ढाबे के अंदर चल रहा था देह व्यापार

ढाबा मालिक ने देह व्यापार के इस धंधे के लिए ढाबे के पीछे की तरफ छोटे-छोटे कमरे बना रखे थे. जहां अवैध गतिविधियां चलती रहती थीं. कॉलगर्ल खुद यहां ग्राहक लेकर आती थी. यहां बने केबिन की घंटों के हिसाब से मोटी राशि वसूली जाती थी. पुलिस ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि यह जगह लम्बे समय से अनैतिक गतिविधि के लिए बदनाम थी.

पुलिस पहले भी कई बार यहां छापा मार चुकी है. लेकिन ढ़ाबा मालिक ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे. केबिन में पीछे के रास्ते दरवाजा बनाया था. इसलिए पुलिस के पहुंचते ही वो पीछे के दरवाजे से कॉल गर्ल्स और ग्राहकों को यहां से भगा देता था.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कारवाई

पुलिस ने बताया कि राजपूताना होटल में अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा संचालित हो रहा था. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने यहां छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान पाया कि ढ़ाबे के अंदर केबिन नुमा कमरे बना रखे थे. जहां युवक-युवतियां आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त रहते थे.

मौके से सात युवतियों और आठ युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवकों में होटल संचालक बाला उर्फ बालू सिंह चौहान पिता भुवान सिंह निवासी मारुति नगर इंदौर भी शामिल है जो जिस्मफरोशी के कारोबार को संचालित करवाता था.

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लोकेश यादव निवासी भोपाल, अजय उर्फ गोलू निवासी मानव चौक सांवेर, राजेश पिता धन्नालाल साहू निवासी मूसाखेडी मयूर नगर, आदर्श मराठा पिता मधुकर मराठा निवासी कुशवाह नगर, विक्की उर्फ रोहित पिता मदनलाल जायसवाल निवासी इंदौर, शुभम राठौर पिता गोरेलाल राठौर निवासी कुशवाह नगर, गोलू कुशवाह निवासी मुखर्जी नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में बालू सिंह चौहान ने बताया की राजपूताना होटल को लोटस पार्क कॉलोनाइजर श्याम ठाकुर से किराये पर लेकर देह व्यापार का संचालन करवाता था. ग्राहकों से युवतियां पसंद करवाकर एक हजार से तीन हजार के बीच रुपये लेकर होटल में रूम उपलब्ध कराता और उसका एक हिस्सा युवती को देता था.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

CG – रेलवे की महिला अफसर सुसाइड केस मामले...

Update in the railway woman officer suicide case डेस्क। बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले...

साइबर क्राइम में कमी लाने IG इन एक्शन: साइबर...

दुर्ग। साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा साइबर थाना और सी.सी.टी.एन.एस. का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने...

Durg News: घर में नग्न हालत में मिली युवक...

दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र के डूमरडीह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद घर से तेज़ दुर्गंध आने लगी।...

ट्रेंडिंग