
भिलाई। भिलाई में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति द्वारा गाय से गंदा काम किया गया। शख्स की पूरी काली करतूत CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। जिसके बाद से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया है। बताया जा रहा है कि, इस गंदे कृत्य को दूसरे राज्य से फेरी के लिए आए युवक ने अंजाम दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जामुल थाने का घेराव किया गया है। फ़िलहाल आरोपी फरार है।

पुलिस ने क्या बताया
जामुल पुलिस ने बताया कि, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में फिरोज खान और उसके परिवार के लोग दो-तीन मकान लेकर पिछले तीन चार सालों से रह रहे हैं। इन्हीं लोगों के यहां हशन खान नाम का एक युवक दिल्ली से कपड़े बेचने के लिए आया था। उसके द्वारा बीते 24 मई की रात को आवारा घूम रही गाय के साथ गलत हरकत की गई।


विरोध में उतरे लोग
इस मामले का पता चलते ही बजरंद दल के जिला अध्यक्ष दीपक यादव और भिलाई सयोंजक पिंटू जाल ने अपने कार्यकरताओं के साथ विरोध में उतर गए। उनके द्वारा आरोपी के घर का भी घेराव किया गया। मामला बढ़ता देख तुरंत छावनी और सुपेला थाने से पुलिस बल को बुलाया गया। मामले की कमान खुद आईपीएस प्रभात कुमार और सीएसपी छावनी आशीष बंछोर ने संभाली। पुलिस आरोपी के परिवार वालों को थाने लेकर पहुंची है। उनसे पूछताछ की जा रही है। भाजयुमो और हिन्दू संगठनों ने भी इसका विरोध किया।


