छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किया चुनाव का शंखनाद: दुर्ग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आम जनता को किया संबोधन… बोले – भाजपा ने छत्तीसगढ़ को विकासशील राज्य बनाया, केंद्र ने प्रदेश के किसानों का 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा, और भी बहुत कुछ बोले

रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की आम सभा के जरिये भाजपा ने आज से अपने विधानसभा के चुनावी अभियान शुरुआत कर दी है। छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में पिछले पौने 5 साल में लगभग 1,000 किसानों ने आत्महत्या की, लगभग 5,000 बलात्कार हुए, आदिवासी अंचलों में हजारों लोगों की इलाज के अभाव में मृत्यु हुई, 13,000 से ज्यादा नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई।

शाह ने साथ ही धान खरीदी को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री झूठ बोलना बंद करें, छत्तीसगढ़ से 90 प्रतिशत धान नरेंद्र मोदी सरकार ने खरीदा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का काम किया है और मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे धान खरीदते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 74 हजार करोड़ रूपए किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा है, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने सिर्फ 12 हजार 600 करोड़ रुपए दिया है। इसके साथ ही ये पूरा धान खरीदी का सिस्टम भी प्रदेश में भाजपा की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बनाया।

1 नवंबर सन् 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद रमन सिंह सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बनाया।
इसके साथ ही केंद्र में भाजपा और कांग्रेस सरकार की तुलना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ में सिर्फ 74 हजार करोड़ रुपए भेजा गया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 सालों में ही लगभग 3 लाख करोड़ रुपए भेजने का काम किया है, लेकिन ये सारा पैसा प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। छत्तीसगढ़ की जनता तो अब चुनाव का ही इंतजार कर रही है, प्रदेश में अब फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है उसके बाद केंद्र में भी फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।

वहीं शाह से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के अंदर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने देश से दो निशान, दो प्रधान और दो विधान को हमेशा के लिए समाप्त करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज प्रगति की नित नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....

3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में...

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट...

बाबा धाम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, दुर्ग...

बिलासपुर। बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से एक...