CG विधानसभा: आरक्षण के मामले को लेकर सदन में दूसरे दिन भी जोरदार हंगामा, एक बाइक में 10 पेटी शराब की तस्करी पर सदन रहा गर्म, जानिए आबकारी मंत्री ने क्या जवाब दिया

रायपुर। विधानसभा में दूसरे दिन भी आरक्षण का मामला गर्म रहा। प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने आरक्षण के मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी शुरू की। आसंदी से उन्हें शांत रहने के निर्देश दिए गए लेकिन विधायक शांत नहीं हुए। इसके बाद कार्यवाही रोकनी पड़ी। आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। हंगामे और नारेबाजी के कारण कार्यवाही बाधित हुई जिसके बाद स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

इसके पहले शराब को लेकर आज कार्रवाई को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक ने सदन में आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या रायपुर से जाकर कोई आरक्षक राजनांदगांव में कार्रवाई कर सकता है क्या? वहीं उन्होंने एक अन्य सवाल उठाते हुए कहा कि एक बाइक में तीन युवक सवार हो और 10 पेटी की शराब ले जाने की कार्रवाई हो सकती है क्या ? भाजपा विधायक ने कहा कि निजी दुश्मनी निकालने के लिए 8वीं के छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। इस मामले में तीन महीने छात्र जेल में रहा।

इस मामले में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग के साथ-साथ छात्र को मुआवजा देने की मांग की। इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में सदन में जोरदार हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मामले में कार्रवाई के साथ-साथ छात्र को मुआवजा दिया जाना चाहिये।

इस मामले में भाजपा विधायक रंजना के साथ वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की जानकारी मांगी गयी। विधानसभा में सवाल पूछा गया कि स्वास्थ्य विभाग में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के संबंध में किन-किन कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध प्रकरण, कब-कब दर्ज किये गये हैं तथा उनको किन-किन पदो में, पदोन्नति दी गयी है?

लिखित जवाब में सरकार ने बताया कि शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ वर्षा गुर्देकर, नीलम पाल, सहायक प्राध्यापक, एवं वीणा डेविड, प्रदर्शक तथा शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में पदस्थ ममता नायक, सहायक प्राध्यापक के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के संबंध में शिकायत की जांच उच्च स्तरीय छानबीन समिति के समक्ष विचाराधीन है। वर्षा गुर्देकर, नीलम पॉल को वर्ष 2008 में स्टाफ नर्स से प्रदर्शक, वर्ष 2015 में प्रदर्शक से सहायक प्राध्यापक के पद पर शासन द्वारा पदोन्नति दी गई।

वीणा डेविड को वर्ष 2009 में स्टाफ नर्स से प्रदर्शक तथा वर्ष 2015 में प्रदर्शक से सहायक प्राध्यापक पद पर शासन द्वारा पदोन्नति दी गई। किन्तु डेविड द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर पदोन्नति नही ली गई। ममता नायक को वर्ष में स्टाफ नर्स से प्रदर्शक तथा वर्ष 2015 में प्रदर्शक से सहायक प्राध्यापक के पद पर शासन द्वारा पदोन्नति दी गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने...

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी...

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...