Bhilai Times

नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023: कलेक्टर सभाकक्ष में अपर कलेक्टर और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक, सामाग्रियों के दर पर 5 प्रतिशत वृद्धि पर बनी सहमति

नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023: कलेक्टर सभाकक्ष में अपर कलेक्टर और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक, सामाग्रियों के दर पर 5 प्रतिशत वृद्धि पर बनी सहमति

दुर्ग। अपर कलेक्टर अरविंद एक्का की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा वर्ष 2021 में निर्धारित सामाग्रियों के दर पर सभी राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों ने 5 प्रतिशत वृद्धि करने की सहमति दी।

सभा रैली एवं प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न सामाग्रियों का दर निर्धारण करने के संबंध में अनुविक्षण समिति एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहमति प्राप्त करने के लिए आयोजित इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर गोकुल रावटे, एच.एस. मिरी, डिप्टी कलेक्टर महेश राजपुत एवं उप संचालक जनसंपर्क एम.एस. सोरी और विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Related Articles