नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन ने भिलाई निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन: ठेकेदार की समस्त पेंडिंग सिक्योरिटी अमाउंट पर रोक लगाने की मांग… आयुक्त ने दिया ये अश्वासन

भिलाई। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन संबंध्द छग मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने बयान जारी कर बताया कि आज जनवादी सफाई कामगार यूनियन के प्रतिनिधियों ने नगर निगम भिलाई आयुक्त से मुलाकात कर सफाई कामगारों के समस्याओं के संबंध में ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व ठेकेदार पी वी रमन द्वारा सफाई कामगार के भविष्य निधि एवं ईएसआईसी अंशदान राशि जमा कराने, वैशाली नगर जोन 02 के नियोजित 142 सफाई कामगारों के बकाया वेतन की भुगतान एवं कथित ठेकेदार की समस्त देयक अमानत राशि पर रोक लगाने सहित सफाई कामगारों के मासिक वेतन भुगतानों की सूक्ष्मता से जांच करने की भी मांग किया गया है।

उपर्युक्त सभी मुद्दों पर आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि कथित ठेकेदार को कामगारों के पीएफ, ईएसआईसी राशि जमा करने कहा गया है, ठेकेदार का देयक अमानत राशि भुगतान नहीं किया जायेगा तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हेतु कानूनी मशवरा लिया जा रहा व कामगारों के बकाया भुगतान करने कि अश्वासन दिया गया है। यूनियन ने बयान में आगे कहा कि ब्लेक लिस्टेड ठेकेदार के विरुद्ध भविष्य निधि कार्यालय पंडरी रायपुर में भी कथित ठेकेदार के खिलाफ 7(ए) के तहत शिकायत पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि नगर निगम भिलाई द्वारा वर्ष 2021-22 में संपूर्ण भिलाई क्षेत्र के नाली ,झाड़ू, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं एसआरएम कंपोस्ट सेंटर (अपशिष्ट प्रबंधन) हेतु ठेकेदार पी वी रमन तालपुरी रिसाली निवासी को ठेका सफाई कार्य हेतु अधिकृत किया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा सारे नियमों-कानूनों की अनदेखी कर कामगारों के मासिक वेतन, कार्य उपस्थिति, पीएफ, ईएसआईसी जैसी सामाजिक, स्वस्थ सुरक्षाओं के अंशदान राशि में जमा करने में भारी गोलमाल किया गया एवं लापरवाही बरती गई थी। जिसकी शिकायत यूनियन द्वारा लगातार स्थानीय जिला प्रशासन, पीएफ- ईएसआईसी कार्यालय ,निकायों के प्रतिनिधि एवं पूर्व आयुक्त महोदय से करते आ रहे थे।

भारी अनियमितता के कारण ही ठेकेदार को नगर निगम धमतरी, नगर निगम रिसाली एवं भिलाई नगर निगम में भी ब्लैक लिस्टेड घोषित किया गया था उसके उपरांत भी एंजेसी के रूप स्थानीय निकाय में अधिकृत कर दिया गया था जिसके कारण कई कई दिनों तक सफाई कामगारों को वेतन भुगतान हेतु काम बंद आंदोलनों का सहारा लेना पड़ा था एवं आम नागरिकों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ा था एवं ठेकेदार के खिलाफ कई मामले आज भी श्रम विभाग दुर्ग में भी पेंडिंग हुआ हैं। यूनियन ने आयुक्त से एसआरएम कम्पोस्ट सेंटरो के समस्त सफाई कामगारों के मासिक वेतन भुगतान, पीएफ, ईएसआईसी सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था को यथावत बनाए रखने की भी मांग किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग