भिलाई। अगर आपके पास बच्चा चोर को लेकर कोई कंटेंट आए तो उसे तुरंत फॉरवर्ड न करें। सोशल मीडिया में इस तरह का कोई कंटेंट शेयर न करें जो अफवाह फैलाने का काम करें। अगर ऐसा करते हैं तो आपके खिलापाऊ कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल, बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर मारपीट की वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले चरोदा के गणेश चौक में साधुओं के साथ मारपीट की गई और अब उतई के पास खोपली गांव में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। चरोदा मामले में अब तक 14 की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं खोपली गांव में मारपीट करने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि, ग्राम खोपली चैकी मचांदूर में 6 अक्टूबर 2022 को एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर उपस्थित पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित चैकी लाकर एमएलसी कराया गया। डॉक्टर द्वारा किसी भी प्रकार का चोट होना नहीं बताया गया। जिसके साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई कि सूचना मिलने पर थाना उतई में दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना तीनों आरोपियों भेमेन्द्र उर्फ भोला चन्द्राकर पिता भूषण लाल चंद्राकर उम्र 37 साल, विकास बंजारे पिता गजानंद बंजारे उम्र 20 साल, करण नारंग पिता गोविंद नांरग उम्र 33 साल सभी निवासी खोपली को गिरफ्तार किया गया है।
डॉक्टर द्वारा मानसिक विक्षिप्त होने की बात बताए जाने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर भेजा जा रहा है। जिससे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति सामान्य रूप से जीवन यापन कर सके सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति जिस पर किसी प्रकार की शंका हो तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। अफवाहो से बचें , कानून को अपने हाथ में ना लें ,जागरूक नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाए।