Bhilai Times

वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर पहुंचे सुपेला बाजार; पत्नी संग की दीपावाली की खरीददारी… लोगों से मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रोशन करने की अपील की

वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर पहुंचे सुपेला बाजार; पत्नी संग की दीपावाली की खरीददारी… लोगों से मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रोशन करने की अपील की

भिलाई। वैशाली नगर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर की लगातार जनसंपर्क यात्रा जारी है। इस दौरान मुकेश चंद्राकर ने लोकल बाजार के दुकानदारों से बातचीत की। साथ ही दीपावाली पर मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रोशन करने अपील की। अपने जनसंपर्क दौरे में समय निकालकर चंद्राकर दिवाली की खरीदी करने पत्नि नेहा के साथ निकल पड़े। उन्होंने सुपेला बाजार में घूम-घूम कर तरह-तरह की सामग्री की खरीदी की।

मुकेश चंद्राकर ने दीवाली मनाने के लिए सुपेला बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति, मिठाईयां खरीदे, उन सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुकेश चंद्राकर ने दीपावली पर मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रोशन करने अपील की।

चंद्राकर ने कहा कि, मिट्टी के दीये हमारे कुम्हार बंधुओं द्वारा बड़ी ही लगन और मेहनत से इस आशा के साथ तैयार किए जाते हैं कि दीपावली के अवसर पर लोग उनके दीये खरीदेंगे और दीवाली में जलायेंगे। मिट्टी का दीया खरीदने से कुम्हार बंधुओं की मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलेगा। साथ ही हम सबके सहयोग से उनकी दीवाली भी धूम-धाम से मनेगी। आज सुबह वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर आकाश गंगा सब्जी मंडी में जाकर व्यापारी भाईयों के बीच बहुत गर्म जोशी के साथ जनसंपर्क कर व्यापारियों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद लिया।


Related Articles