CG में सीनियर छात्रों की बर्बरता: जूनियर बच्चों को बुरी तरह पीटा, बाल भी काट दिए… VIDEO वायरल होने पर कलेक्टर ने लिया एक्शन… छात्रावास अधीक्षक की हो गई छुट्टी, प्राचार्य को शो-कॉज नोटिस, देखिए बर्बरता का ये वीडियो

CG में सीनियर छात्रों की बर्बरता: जूनियर बच्चों को बुरी तरह पीटा, बाल भी काट दिए

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के तरेगांव जंगल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सीनियर छात्रों की बर्बरता का सोशल मीडिया पर जारी वीडियो को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने वीडियो का अवलोकन कर तत्काल प्रभाव से छात्रावास अधीक्षक को हटाया। इसके बाद प्राचार्य पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस मामले में कलेक्टर ने जांच टीम बनायी थी, जांच टीम की रिपोर्ट के बाद जल्द ही अधीक्षक पर निलंबन की भी गाज गिर सकती है। विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद प्रकाश को घटना की जानकारी नही देने के कारण शोकाज नोटिस थमाया गया है। फिलहाल प्रहलाद पात्रे को एकलव्य आवासीय विद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एकलव्य आवासीय विद्यालय में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट और बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आनन फानन में कलेक्टर ने कल देर रात ही सयुंक्त कलेक्टर के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय टीम बनाकर जांच के लिए विद्यालय भेजा था। जांच के दौरान छात्रावास अधीक्षक की बड़ी लापरवाही पाई गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया है। बच्चों ने बताया कि अधीक्षक शाम होते ही हास्टल से चले जाते हैं, लिहाजा अब अधीक्षक पर निलंबन की भी गाज गिर सकती है।

कल से ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसमें सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को जानवरों की तरह बेदर्दी से लात घूंसों में मारपीट कर रहे हैं। जांच में छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही पाये जाने के बाद कलेक्टर ने अधीक्षक को वहां से हटा दिया है। साथ एफआईआर दर्ज करने आदेश जारी किया है। वहीं मारपीट करने वाले सीनियर बच्चों का वीडियो के आधार पर चिन्हांकित कर उनके ऊपर भी एक्शन लेने की बात कही गयी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग