पाटन में पसीना बहा रहे विजय बघेल; प्रचार में बोले- जनता का मिल रहा प्यार, ऐ दारी परिवर्तन के बारी…

आज भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने जन आशीर्वाद कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पावन भूमि ग्राम देवादा से अपनी चुनावी सभा की शुरुआत किया। जहाँ उन्होंने अरसनारा, नवागांव, देमार, बठैना मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जंहा उन्होंने भुपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साधु के भेष में रावण आया था वैसे ही भुपेश झुठ का पुलिंदा लेकर आया था। भारतीय जनता पार्टी की ओर आस भरी निगाहों से देख रही थी छत्तीसगढ़ की जनता की कब आएगा घोषणा पत्र और हमारे हीत में क्या करेगी भाजपा जैसी ही घोषणा पत्र जारी होता है लोग खुशियों से झुम उठते हैं भाजपा जो कहती है वो करतीं हैं और जो कांग्रेस कहती हैं वे करती नहीं है जैसे इन्होने कहा था कि हम वृद्धा पेंशन साढ़े तीन सौ रुपए से एक हजार रुपए देंगें जब पांच साल पुरे होने को आते हैं तो लास्ट लास्ट में पांच सौ रुपए दिए गए जब करोनाकाल में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी दवाईयां इंजेक्शन भेज रहे थे एक तरफ ऑनलाइन से ये घर घर शराब पहुंचाने का काम कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा की इसी पाटन विधानसभा के एम जाम गांव में शराब की दुकान खोल कर ये शराब बेच रहे थे और लोगों की दुकानों को बंद करा रहे थे हमारे कुछ साथी को जेल भेजा गया जो शराब दुकान का विरोध कर रहे थे जिसमें से छः लोगों जेल और सात लोगों को बेल जिसमें महिला जनपद पंचायत की सदस्य हर्षा चंद्राकर भी शामिल रहीं। उस पर भी गैर जमानती धाराएं लगाई गई थी। हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी का भाव देखो विश्व बाजार में चार गुना यूरिया पोटाश का दाम बढ़े हुए हैं दस लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दे कर उसी दाम पर दें रहें हैं। अब जनता कांग्रेस के छलवा में नही आयेगी! अब भाजपा की जीत सुनिश्चित है। सबसे पहले पाटन विधानसभा से जीत दर्ज करेगी।

इस अवसर पर खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, लोकमनी चंद्राकर, रजनी बघेल, सुपुत्री प्रतीक्षा बघेल, दामाद अंनत,हर्षा चंद्राकर,जगनु वर्मा राजा पाठक,सोहन साहू, शंकर वर्मा, हरिशंकर साहू, बसंत,निशा सोनी, राम निवास साहू, गुनी राम, सनत नेताम, राजेंद्र वर्मा, पोषण वर्मा,धुर्व कुमार सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी: वैशाली...

भिलाई नगर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण का शिविर आज वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ से...

ट्रेंडिंग