दुर्ग जिले में लांच हुआ विनोबा ऐप: शैक्षणिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में मददगार होगा विनोबा ऐप… कलेक्टर ऋचा बोली – एडवांस होगी जिले की शिक्षा व्यवस्था

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार शिक्षा में नवाचार लाने, शिक्षकों के कार्य को सुविधाजनक बनाने, शैक्षिक कार्यों तथा शिक्षकों की नई गतिविधियों को साझा करने और शिक्षकों को शैक्षिक सहायता प्राप्त करने के लिए विनोबा ऐप सक्रिय किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को अकादमिक प्रबंधन में सहायता मिलेगी। इससे जिले की शिक्षा व्यवस्था और एडवांस होगी।

स्कूली शिक्षकों और अधिकारियों का समय बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और ओपन लिंक्स फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके अंतर्गत विनोबा ऐप के पंजीकरण और उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 42 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। शिक्षकों के काम को सरल बनाकर और उनका समय बचाकर सीखने के परिणामों में बड़े पैमाने पर सुधार हासिल किया जा सकता है। यह कार्यक्रम शिक्षकों को अपने स्कूलों की सर्वोत्तम गतिविधियों को एक-दूसरे के साथ साझा करने के लिए मंच प्रदान करता है। यह कार्यक्रम नियमित रूप से ब्लॉक एवं जिला स्तर पर शिक्षकों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की सराहना कर उन्हें सम्मानित करने में मदद करेगा। इस पहल से जिला प्रशासन को निपुण भारत, नवजतन और उत्कृष्ट 10वीं और उत्कृष्ट 12वीं जैसे प्रमुख शिक्षण कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में मदद करेगी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल केंद्र प्रमुख, संसाधन व्यक्ति, सहायक परियोजना समन्वयक, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, शिक्षक तथा ओपन लिंक्स फाउंडेशन विनोबा टीम से, श्री विश्वजीत एवं श्री हेमन्त साहू उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों...

File Photo भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के इस्पात भवन सभागार में आज बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संयंत्र प्रबंधन...

दुर्ग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्ग। आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, दुर्ग में सोमवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल...

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

भारत ने PAK में घुस ध्वस्त किए आतंकी ठिकाने…...

भिलाई। भारत-पाक तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि यह भारत माता की एकता, अखंडता...

ट्रेंडिंग