रायपुर। छत्तीसगढ़ में भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। 15 अक्टूबर को होने वाली व्यापम की भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। दरहसल आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 15 अक्टूबर को होने वाली सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर), कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक (नवीन संवर्गी), कनिष्ठ प्रबंधक (2), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ), मुख्य लेखापाल, उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। वीडियो शूट और एडिट होने के बाद ये खबर आई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी केे अनुसार कि इस परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्वाचन आयोग से कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के सचिव के माध्यम से व्यापम द्वारा अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने पर इस परीक्षा की तिथि पुनः घोषित की जाएगी। इस मामले में अपडेट के लिए बने रहिये भिलाई टाइम्स के साथ।