भिलाई। गृह मंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर वार्ड की समस्याओं का समाधान करने दौरा किया गया। इसके तहत आज पहले दिन वार्ड 38 स्टोर पारा पुरेना, वार्ड 39 एनएसपीसीएल कॉलोनी पुरैना, वार्ड 40 पुरैना बस्ती में दौरा के दौरान रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, पीडब्ल्यूडी प्रभारी अनूप डे, पार्षद सीमा साहू, सोनिया देवांगन, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, दीपांकर साहू, जी राहुल, आदित्य मिश्रा, वार्ड पार्षद संजीत व पार्वती महानंद भी उपस्थित थे।
इस दौरान महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि हर वार्ड में आगामी समय मे व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर वार्डवासियों के अनुसार पूरी तरह से कार्य करके वार्ड के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।