Bhilai Times

Durg में आज से Helmet पहनना 100% मैंडेटरी: बिना हेलमेट के वजह से एक्सीडेंट में अगर हुई मौत, तो जवाबदार के खिलाफ भी होगी कार्रवाई… सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए पुलिस ने किया जागरूक; इनका हुआ सम्मान

Durg में आज से Helmet पहनना 100% मैंडेटरी: बिना हेलमेट के वजह से एक्सीडेंट में अगर हुई मौत, तो जवाबदार के खिलाफ भी होगी कार्रवाई… सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए पुलिस ने किया जागरूक; इनका हुआ सम्मान

दुर्ग-भिलाई। जिले में हो रहे सड़क हादसों में जान गवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसका मुख्य कारण है यातायात नियमों को पालन न करना। जैसे कई ऐसे हादसे होते है जिसमें दूपहिया वहान चालक के सर में चोट लगने के वजह से उसकी मौत हो जाती है। क्योकि दूपहिया वहान चालक हेलमेट नहीं पहंने होते है। इसलिए दूपहिया गाड़ी में हेलमेट पहनना और कार में सीट बेल्ट लगाना बहुत आवश्यक है। सीट बेल्ट लगाने से ही कार में एयर बैग खुलता है।

इसी के मद्देनजर प्रदेश में पिछले हफ्ता सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। दुर्ग जिले में भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए आम लोगों को जागरूक किया गाय। अभियान के अंतिम दिन दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने 2 व्हीलर वाहन में हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। बिना हेलमेट के पकड़ें जाने पर पुलिस तो कार्रवाई करेगी ही लेकिन यदि अब आज यानि 18 जनवरी से बिना हेलमेट की वजह से सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो पुलिस उसके जवाबदार के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, “दुर्ग जिले में हर दिन लगभग डेढ़ से दो लाख मोटर साइकिल चालक हाईवे या शहर की सड़कों से होकर गुजरते हैं। इनमें से मात्र 7-10 % ही हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैं। इसमें 5 प्रतिशत महिलाएं या वयस्क पुरुष हैं। युवा बिना हेलमेट के तेज रफ्तार बाइक लेकर काफी स्पीड में निकलते हैं। इससे वे न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे लोगों की भी जान जोखिम में डालते हैं।”

दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया जिले में जितनी भी बाइक चालक की सड़क दुर्घटना में मौतें हुई हैं। उसमें यही देखने को मिला है कि उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौत हुई। अगर वो हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच जाती।

उद्धरण के लिए जैसे यदि सड़क हादसे में किसी स्कूली छात्र का निधन हो जाता है और वह हेलमेट नहीं पहना हाेगा तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि मृतक शासकीय कर्मचारी हुआ तो संबंधित विभाग के अफसर, कोई कॉलोनी का रहवासी है तो उस कॉलोनी प्रबंधन को नोटिस दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन यातायात प्रदर्शनी स्थल नेहरू नगर में सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों के लिए पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि, “पुलिस के प्रयास के साथ-साथ आमजन को भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। उनकी भी जिम्मेदारी है कि वाहन चालन के समय यातायात नियमों का पालन करें। तभी आप किसी सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं। जिस तरह मोबाइल की सुरक्षा के लिए व्यक्ति स्क्रीन गार्ड लगाता है उसी तरह सिर की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए।”

कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक, यातायात सदानंद, अति. पुलिस अधीक्षक अनंत साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैकर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेचा, उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग विनोद मिंज सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें। इधर मंगलवार को पुलिस ने सभी प्रमुख चौराहों पर लोगों को हिदायत दी। उन्हें कहा कि, “ट्रैफिक पुलिस हेलमेट को लेकर अभियान छेड़ने वाली है। दोपहिया वाहन चालक जरूरी रूप से हेलमेट का उपयोग करें। अन्यथा उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। अन्य की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।”

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर ने अपने प्रतिवेदन में यातायात सप्ताह में एक हफ्ते के दौरान जो भी जागरूकता कार्यक्रम जैस-हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, चौक चौराहों पर समझाइश, शॉट मूवी, रंगोली, पेटिंग प्रतियोगिता, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर जान बचाने वालों को हेलमेट पहनाकर और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि ऐसे लोगों का नियमित रूप से सम्मान किया जाएगा। उनकी चयन प्रक्रिया जारी है।


Related Articles