CG में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज: इस तारीख से गरज चमक के साथ होगी बारिश… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही तेज धूप के साथ गर्मी पड़ेगी और तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि एक दो दिन में फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। बीते दिनों बारिश होने की वजह से प्रदेश में तापमान में चार डिग्री तक गिरावट हुई है।

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी के अनुसार, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में यानी 8 अप्रैल से प्रदेश में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इसके चलते 9 और 10 अप्रैल के बीच राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के इस दौर से पहले अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की जाएगी।

मौसम विशेषज्ञ गायत्री वीणा के अनुसार, 6 से 8 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी अपने चरम पर पहुंचेगी। कुछ क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि इन तीन दिनों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। यह स्थिति गर्मी को और ज्यादा महसूस कराएगी, जिससे लू जैसे हालात बन सकते हैं। लोग इस दौरान बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।

हालांकि 8 अप्रैल से राहत की उम्मीद है, जब बादल छाने लगेंगे और मौसम में नमी बढ़ेगी। 9 और 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के उत्तरी, मध्य और कुछ दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम में संभावित बदलाव को ध्यान में रखते हुए खेती-बाड़ी संबंधी कार्यों की योजना बनाएं। खासकर जिन इलाकों में गेहूं की कटाई और अन्य रबी फसलें तैयार हैं, वहाँ सावधानी बरतना ज़रूरी होगा।